इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में (चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में केवल 162 रन पर ही ढेर हो गई।
जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी वेस्टइंडीज से 41 रन पीछे है। केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
वहीं मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कुल चार विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। साल 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज सिराज 31 विकेट चटका चुके हैं। वहीं स्टार्क ने अभी 29 विकेट झटके चुके हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
गुरु नानक सभा के श्रद्धालु चलिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना
विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा दस फरवरी काे
Flipkart Festive Dhamaka Sale: 90 हजार से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro, हाथ से छूट न जाए मौका
चीन की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में उछाल ने खींचा विदेशी मीडिया का ध्यान
भारत के आईटी सर्विस सेक्टर की सस्टेनेबल ग्रोथ पिछले तीन वर्षों की ट्रेंडलाइन से ऊपर रहने की उम्मीद : रिपोर्ट