इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हमेशा याद रखी जाएगी। भारतीय युवा टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की है। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिन्होंने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंके और सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए।
मिलेगा अलग से इनाम
वैसे, ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और भारत को हारा हुआ मैच जिता दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने उन्हें अतिरिक्त प्राइज मनी देने का फैसला किया है।
हर विकेट के लिए मिलेगा अलग से पैसा
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने के लिए मोहम्मद सिराज को अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया है। जहां एक टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी प्लेयर्स को बतौर मैच फीस 15-15 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, ओवल टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट चटकाने के लिए सिराज को प्रति विकेट एक लाख यानी पांच लाख रुपए अतिरिक्त प्राइज मनी देने का फैसला किया है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
GF का फोन था बिजी रात 2ˈ KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
100 रोटी, 6 देसी मुर्गे, 10 लीटरˈ दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान, आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
कभी भी ले सकते हैं संन्यास... 10 भारतीय खिलाड़ी, जिनके लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, एक तो 8 साल से बाहर
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिएˈ अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मतˈ चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक