इंटरनेट डेस्क। कार्तिक मास चल रहा हैं और यह महिना हिंदू धर्म में बहुत बड़ा महत्व रखता है। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर पत्नी के साथ गौ माता की पूजा-अर्चना की। उन्होंने गौ सेवा और आराधना को भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा बताते हुए प्रदेश की सुख, समृद्धि और जन-जन के कल्याण की मंगलकामना की।
सोशल मीडिया पर लिखा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सर्वसुखदायिनी गौ माता की आराधना के पावन पर्व गोपाष्टमी पर मुख्यमंत्री निवास पर सपत्नीक गौ माता के विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और जन-जन के कल्याण की प्रार्थना की।
मांग्यावास गोशाला जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मांग्यावास गोशाला पहुंचेंगे, वहां भी परंपरागत रूप से गौ पूजा करेंगे और गोशाला में चल रहे गौसेवा कार्यों का अवलोकन भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और गौसेवा से जुड़े कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री गोपाष्टमी के इस पावन अवसर पर केसर अर्पण कर गौ माता की आराधना करेंगे और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
pc- x.com
You may also like

तहरीक-ए-तालिबान का घातक 'फील्ड मार्शल' अहमद काजिम कौन है, जिसने असीम मुनीर की कर दी है पैंट गीली, हर दिन मार रहे सैनिक

गुरु रंधावा के नए गाने में गांव की खुशबू, किसानों को समर्पित करते हुए रिलीज किया गाना

ODI विश्व कप 2027 के लिए टीम इंडिया फाइनल, सिराज और यशस्वी बाहर, पंत और हार्दिक की वापसी, बदला कप्तान

OMG! ब्लाउज समय पर न सिलने पर महिला ने टेलर को कोर्ट में घसीटा, कोर्ट ने सुनाई अजीबोगरीब सजा

निर्देशक अनुभव सिन्हा का अगला पड़ाव देहरादून, आम जनता से उनका पसंदीदा सिनेमा की यात्रा





