इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक महीने में तीसरी बार दिल्ली के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता और प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने निशाना साधा था और पूछा था की दिल्ली में रखा क्या हैं और क्यों बार बार दिल्ली जाते है। दिल्ली वाले तो खुद विदेश में रहते है। ऐसे में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया है, शहरी विकास मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा केवल शिष्टाचार भर नहीं है, बल्कि राजस्थान की विकास योजनाओं की दिशा को आगे बढ़ाने वाला है।
क्या बोले खर्रा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झाबर सिंह खर्रा ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली इसलिए जाते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार से राजस्थान को मिलने वाले पैकेज और योजनाओं की प्रगति को लेकर विभागीय स्तर पर मंत्रियों से मुलाकात करना जरूरी होता है।
भजनलाल सरकार में मंत्री खर्रा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा राजस्थान की जनता के हित और योजनाओं की मज़बूती के लिए है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का इस पर सवाल उठाना नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ नहीं है।
pc- patrika
You may also like
James Vince ने टी20 क्रिकेट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, फाफ डु प्लेसिस का कीर्तिमान किया ध्वस्त
ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, बहस के लिए मांगा वक्त
'क्या जवानों के बलिदान और पहलगाम पीड़ितों से बढ़कर है भारत-पाक मैच', आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल
अजेय विवाद: सीएम योगी के जीवन पर बनी फिल्म खुद देखेगा बॉम्बे हाईकोर्ट, सोमवार फैसले की उम्मीद
जीओएम ने दो-स्लैब जीएसटी के प्रस्ताव को स्वीकारा, अंतिम निर्णय के लिए अगले महीने होगी परिषद की बैठक