इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस पूरे जोर शोर से लगी है। हालांकि भाजपा के लिए एक राहत की खबर हैं। पार्टी के पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने अपना नामांकन वापस लेते हुए भाजपा में वापसी कर ली है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक प्रेस वार्ता में इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी मेघवाल को मनाने में सफल रही है।
क्या बोले पार्टी अध्यक्ष
मीडिया रिपोटर्स की मानेे तो राठौड़ ने कहा कि इस फैसले से पार्टी को रणनीतिक मजबूती मिली है। अब भाजपा इस उपचुनाव में पहले से कहीं अधिक मजबूत स्थिति में है। उन्होंने दावा किया कि अंता में भाजपा स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज करेगी। पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की। अब उन्होंने पुनः भाजपा परिवार में वापसी कर ली है।
मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
बैठक के दौरान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने खुद रामपाल मेघवाल को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। राठौड़ ने कहा, भाजपा एक परिवार है, यहां मनभेद नहीं, केवल मतभेद हो सकते हैं। मेघवाल जी की वापसी से संगठन और मजबूत हुआ है। मेघवाल ने भी अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता के बीच काम करेंगे।
pc- navbharat
You may also like

उसे खुद ब खुद दफन हो जाने दो... 'जूता कांड' पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात

कहीं फर्जी यूनिवर्सिटी में तो नहीं पढ़ रहे आप? इन 7 तरीकों से करें पहचान, वरना धरी रह जाएगी डिग्री

नीरज कुमार ने भ्रष्टाचार पर राजद को घेरा, बोले-तेजस्वी विपक्ष का नेता भी बनने लायक नहीं

मार्केट रिसर्च स्टडी के लिए मिलेगी 10 लाख तक की वित्तीय सहायता : जयवीर सिंह

बिहार चुनाव पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बोले-बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना




