इंटरनेट डेस्क। देशभर में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के ताजा भाव जारी कर दिए है। ऐसे में आप भी अगर गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे हैं तो आप आज के रेट जान ले। वैसे बात आज की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल डीजल के दाम में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। आज महीने की 22 सितंबर की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।
कब हुआ था रेटों में बड़ा बदलाव
आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
राजस्थान में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल की कीमतें
राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.57 रुपये प्रति लीटर है, राजस्थान में कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं राजस्थान में आज भी डीज़ल की औसत कीमत 91.01 रुपये प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में डीज़ल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72 प्रति लीटर, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34
अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
जयपुर: पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21
लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
पुणे: पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
pc- kalingatv.com
You may also like
Moto G06 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले की ताकत
राशिद खान की टीम को ये क्या हो गया, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में भी हारा अफगानिस्तान, गंवाया सीरीज
भाजपा कार्यकर्ता गली-गली, गांव-गांव में करेंगे जनजागरण–ओम प्रकाश भड़ाना
मंत्री राकेश सचान ने कारीगर मेला का किया शुभारम्भ
बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियाँ जिन्होंने झरने के नीचे दिए बोल्ड सीन