इंटरनेट डेस्क। भीम आर्मी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। खबरों की माने तो इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी है। वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रह रहीं रोहिणी ने दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई न करने और सिस्टम पर ताकतवर लोगों का साथ देने का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला?
खबरों की माने तो इंदौर के एक सफाईकर्मी की बेटी डॉ. रोहिणी घावरी एक प्रतिष्ठित पीएचडी स्कॉलर हैं जो स्विट्जरलैंड में नौकरी करने के साथ एक एनजीओ भी चलाती हैं। रोहिणी ने तीन महीने पहले सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह और सांसद चंद्रशेखर आजाद तीन साल तक रिलेशनशिप में थे। उन्होंने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न और धोखा देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत भी दी थी।

अब सोशल मीडिया पर दी धमकी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुधवार को डॉ. रोहिणी ने अपने एक्स अकाउंट पर कई पोस्ट किए, जिनमें उन्होंने आत्महत्या करने की बात कही। एक पोस्ट में उन्होंने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। इसके साथ ही उन्होंने कुछ निजी वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने उन्हें रिश्ते में जबरदस्ती बांधकर रखा था। दो दिन पहले रोहिणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक पोस्ट में लिखा था कि न्याय न मिलने पर वह यूनाइटेड नेशन के मंच से अपना जीवन समाप्त कर लेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि गंदी राजनीति के कारण दिल्ली पुलिस उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है और पूरा सिस्टम केवल ताकतवर लोगों की सुनता है।
pc- statemirror.com, abp news,aaj tak
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क