इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बड़ी ही विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश फाख्ते हो गए। जी हां यहां एक दर्दनाक वारदात हुई, प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी, यह घटना बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव गांव की है, जहां सुबह करीब 10 बजे लोगों के सामने यह सनसनीखेज घटना घटी।
जाने क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतका का नाम शीतल उर्फ रितु भंडारकर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 22 साल थी और वह आमगांव की ही रहने वाली थी, शीतल बैहर की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करती थी, रोज की तरह वह सोमवार को भी काम के लिए घर से निकली थी, लेकिन जैसे ही वह गांव के चौराहे पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद आरोपी रोशन सार्वे से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ गई और आरोपी युवक ने तेज धारदार चाकू से शीतल का गला रेत दिया।
बैठा रहा वहीं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वारदात के बाद आरोपी ने मृतका का सिर अपने पैरों पर रख लिया और कुछ देर तक वहीं बैठा रहा, यह दृश्य देखकर गांव में दहशत फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक शीतल की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बैहर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
pc- aaj tak
You may also like

सीएम योगी ने एफआईएच हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी का किया स्वागत, कहा- प्रदेशवासियों के लिए आह्लादित होने का क्षण

जिद्दी से जिद्दीˈ हल्दी के दाग कितने भी गहरे क्यों न हो इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान﹒

बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, गलत साबित होंगे एग्जिट पोल के नतीजे, मृत्युंजय तिवारी का दावा

'अब और तेज होगी विकास की रफ्तार', एग्जिट पोल के नतीजों पर विजय सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया

ब्रिटेन पहुंचकर रहस्यमय तरीके से वापस अमेरिका लौटे भारत के 'टैंक किलर' अपाचे हेलिकॉप्टर, मुनीर के इशारे पर धोखा दे रहे ट्रंप?





