इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच में अभी शांति चल रही है। लेकिन इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है, उन्होंने हमास से कहा इजरायल के साथ हुए नाजुक युद्धविराम का पालन करे, उन्होंने कहा कि अगर हमास अच्छे व्यवहार नहीं करेगा तो उसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधि मध्य पूर्व में शांति समझौते को मजबूत करने के लिए गए हैं और अमेरिका इस युद्धविराम को एक मौका देगा, लेकिन अगर हमास लगातार हमले करता रहा, तो इसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा।
उन्होंने साफ़ किया कि वे अमेरिका की सेना भेजने की बात नहीं कर रहे, बल्कि ऐसे देश जो शांति योजना में शामिल हैं, वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ट्रंप ने कहा, अगर मैं चाहूं तो इजरायल दो मिनट में अंदर जाकर काम निबटा देगा,लेकिन फिलहाल युद्धविराम को एक मौका दिया जा रहा है।
pc- BBC
You may also like
आज का मेष राशिफल,22 अक्टूबर 2025 : चंद्र बुध युति से मिलेगा लाभ, जानें दिन कैसा बीतेगा
टाटा मोटर्स ने त्योहारी अवधि में एक लाख से अधिक यात्री वाहनों की आपूर्ति की
मप्र के गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध परंपरा दहकती ज्वाला के साथ हुई जीवंत
Sports News- रोहित और कोहली किसने मारे हैं ज्यादा चौके और छक्के, जानिए पूरी डिटेल्स
Sports News- ये भारतीय खिलाड़ी हुए हैं सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट, जानिए इनके बारे में