वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का में अहम बैठक होने जा रही है। ट्रंप और पुतिन के बीच इसी बातचीत से तय होगा करीब साढ़े तीन साल से जारी रूस और यूक्रेन की जंग खत्म होगी या नहीं। इस बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की कह चुके हैं कि उनका देश कोई इलाका रूस को नहीं देगा। जेलेंस्की ने ये भी कहा है कि यूक्रेन के बगैर युद्ध रोकने का कोई समझौता हो नहीं सकता।
रूस और यूक्रेन की इस जंग को रुकवाकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अपना दावा और मजबूत करना चाहते हैं, लेकिन ये काम आसान नहीं है। रूस ने यूक्रेन के बड़े इलाके पर कब्जा कर रखा है। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के कब्जाए गए तमाम इलाकों को रूस खाली करने से इनकार कर सकता है। ट्रंप को भी इसका पता है। इसी वजह से अमेरिका के राष्ट्रपति ने बीते दिनों जमीन की अदला-बदली की बात कही थी। अमेरिका की मीडिया के अनुसार यूक्रेन के डोनबास इलाके को रूस छोड़ना नहीं चाहेगा। यहां के डोनेत्स्क और लुहांस्क पर रूस की मजबूत पकड़ है। दोनों जगह यूक्रेन के औद्योगिक केंद्र हैं। यहां खनिज भी काफी पाए जाते हैं।
डोनबास के अलावा रूस ये भी चाहता है कि यूक्रेन के क्रीमिया इलाके पर उसके नियंत्रण को अमेरिका और यूरोप के देशों की मान्यता मिल जाए। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की क्रीमिया को वापस देने की मांग हमेशा दोहराते रहे हैं। रूस ये भी चाहेगा कि वो यूक्रेन के जैपरोजिया स्थित परमाणु संयंत्र को अपने कब्जे में रखे। इस परमाणु संयंत्र से यूक्रेन के तमाम इलाकों में बिजली की सप्लाई होती है। रूस पहले भी जैपरोजिया के परमाणु संयंत्र के आसपास बड़े हमले करता रहा है। इसके अलावा रूस ये भी चाहता है कि यूक्रेन उसे लिखकर दे कि कभी नाटो में शामिल नहीं होगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप कई बार ये साफ कर चुके हैं कि यूक्रेन को नाटो में नहीं लिया जा सकता।
The post Will Donald Trump Succeed In Stopping Russia-Ukraine War: पुतिन से बातचीत कर रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाने में सफल होंगे डोनाल्ड ट्रंप?, जानिए आखिर राह में कौन सी अड़चनें हैं appeared first on News Room Post.
You may also like
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीनेˈ पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
IPL 2026: संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड काम नहीं करेगा – आर अश्विन
Government Job: इंडियन नेवी की इस भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकता है आवेदन, मिलेगा 63,200 रुपए प्रतिमाह तक वेतन
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता था गंदाˈ काम बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना
अश्विन ने ब्रेविस को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'सीएसके ने अंडर-टेबल डील की'