जेनेवा। भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान को जमकर सुनाया और आईना दिखाया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानी यूएनएचआरसी में पाकिस्तान ने मानवाधिकार पर ज्ञान दिया। इस पर भारतीय प्रतिनिधि मोहम्मद हुसैन ने पाकिस्तान को फटकार लगा दी। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि विडंबना है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाला देश दूसरों को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने की हिम्मत कर रहा है। भारत के प्रतिनिधि मोहम्मद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान झूठा प्रचार करने की जगह अपने घर में अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों को रोके। बीते दिनों भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को जमकर धोया था।
'Deeply Ironic That Country With One Of World's Worst Human Rights Records Seeks To Lecture others' - 🇮🇳 SLAMS 🇵🇰 At UNHRC
— RT_India (@RT_India_news) October 1, 2025
Islamabad should instead "confront the rampant state-sponsored persecution and systematic discrimination of minorities," diplomat Mohammed Hussain added.… pic.twitter.com/gDddfipWOF
यूएनएचआरसी में और भी कई वक्ताओं ने मानवाधिकार के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा। भू-राजनीतिक मामलों में शोध करने वाले जोस बोवेस ने बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपने यहां ही समुदायों की आवाज दबा रहा है। जोस ने कहा कि अमेरिका के यूएससीआईआरएफ की 2025 की रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान में 700 से ज्यादा लोग सिर्फ ईशनिंदा के आरोप में जेलों में ठूंसे गए हैं। ये संख्या 2024 के मुकाबले 300 फीसदी ज्यादा है। वहीं, जेनेवा में यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके की स्थिति पर कहा कि पाकिस्तान इस इलाके में संसाधनों पर कब्जा और लोगों की आवाज दबाने के लिए फोन और इंटरनेट बंद करने के साथ ही रेंजर्स की तैनाती कर रहा है।
मानवाधिकार पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत खराब है। पाकिस्तान में अब गिनती के हिंदू और सिख समेत अल्पसंख्यक बचे रह गए हैं। हर साल हिंदू और सिख लड़कियों को अगवा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की खबरें आती हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में ईशनिंदा का आरोप लगाकर कई अल्पसंख्यकों की हत्या तक की गई है। पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों पर भी जमकर अत्याचार होता है। इसी साल पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के कब्रिस्तान को तहस-नहस कर दिया गया था। अहमदिया मुस्लिमों की मस्जिदों और घरों पर भी भीड़ के हमलों की खबरें पाकिस्तान से आती रहती हैं। इन सबके बावजूद पाकिस्तान मानवाधिकार के मसले पर अपनी पीठ खुद थपथपाता है।
The post India Slams Pakistan: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान ने दिया ज्ञान, भारत ने इस तरह सुनाकर दिखाया आईना appeared first on News Room Post.
You may also like
कप्तानी का ये शर्मनाक रिकॉर्ड जो किसी भारतीय के नाम नहीं था, शुभमन गिल के लिए पनौती बन गई ये चीज
बिस्फी विधानसभा सीट पर सियासी घमासान, क्या भाजपा दोहरा पाएगी अपनी जीत?
'गोट टूर ऑफ इंडिया 2025' के तहत 13 से 15 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे लियोनेल मेसी
नागपुर: दीक्षाभूमि पर आंबेडकर के अनुयायियों का सैलाब उमड़ा, यहीं पर संविधान निर्माता ने अपनाया था बौद्ध धर्म
3 आसान स्टेप्स में बनवाएं बच्चे का ब्लू आधार कार्ड, फ्री डिलीवरी!