नई दिल्ली। मोदी सरकार के द्वारा जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद अब इसका असर दिखना शुरू हो गया है। मदर डेयरी ने रोजमर्रा के खर्चों में आम जनता को राहत देते हुए दूध के दामों में कटौती करने का ऐलान किया है। कंपनी ने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है। 1 लीटर टोंड मिल्क (टेट्रा पैक) जो पहले 77 रुपए का था अब 75 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा घी से लेकर मक्खन, पनीर और आइसक्रीम की कीमत में भी कमी की गई है। इन उत्पादों के रेट 30 रुपए तक कम किए गए हैं।
दूध का 450 एमएल का पैकेट अब 33 रुपये की जगह 32 रुपये में मिलेगा। मदर डेयरी का एक लीटर घी जो अभी तक 675 रुपये में मिलता था अब वो 30 रुपए सस्ता कर दिया गया है यानी 645 रुपये में मिलेगा। 500 ग्राम के मक्खन पर भी अब 20 रुपये बचेंगे। पहले इसका दाम 305 रुपये था जो घटाकर 285 रुपये कर दिया गया है। वहीं 200 ग्राम पनीर जो अभी तक 95 रुपए में मिलता था अब 92 रुपए में मिलेगा। इसी प्रकार से एक लीटर का स्ट्राबेरी आइसक्रीम का क्रश टब जिसकी कीमत 330 रुपए अब 300 हो गई है।
वहीं 150 एमएल कसाटा आइसक्रीम की कीमत 70 से घटकर 60 रुपए हो गई है। जबकि बटर स्कॉच कोन 35 रुपए से घटकर अब 30 रुपए की कीमत में मिलेगा। इसके अलावा सफल फ्रोजन मटर का 1 किलो का पैक 230 रुपये से सस्ता होकर 215 रुपये का हो गया है। जबकि 400 ग्राम का पैकेट जो 100 रुपये में मिलेगा था वो 95 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने अचार, टोमेटो प्यूरी, नारियल पानी तथा मिक्स फ्रूट जैम की कीमत भी घटा दी हैं। कंपनी का कहना है कि हम अपने ग्राहकों को जीएसटी छूट का फायदा दे रहे हैं।
The post Mother Dairy Reduces Prices : मदर डेयरी ने दूध के दाम घटाए, घी से लेकर पनीर और आइसक्रीम भी हुई सस्ती, जीएसटी सुधार से आम लोगों को फायदा appeared first on News Room Post.
You may also like
सुहागरात की रात दुल्हन को` आया चक्कर स्मार्ट दूल्हा ले आया प्रेगनेंसी किट फिर जो हुआ… टूट गए सारे अरमान
भारत के इस गाँव में` बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 17 सितंबर 2025 : मूलांक 4 को भाग्य का साथ मिलेगा, मूलांक 6 के लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
पेंट सेक्टर में बड़ा मूव; Akzo Nobel के अधिग्रहण पर JSW Paints को CCI से मिली अप्रूवल, फोकस में रहेंगे शेयर
अगर नही लेना चाहते भविष्य` में गंजेपन का गम तो ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल