नई दिल्ली। भारत के पुराने प्रतिद्वंद्वी चीन की ओर से सहयोग के बारे में अच्छी खबर आई है। सूत्रों के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत के दौरान कई अहम चीजें सप्लाई करने के बारे में भरोसा दिया। चीन के विदेश मंत्री ने जयशंकर से बातचीत के दौरान कहा कि भारत को खाद, दुर्लभ खनिज और सुरंग खोदने वाली मशीनों की सप्लाई पूरी की जाएगी। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि चीन ने भारत को दुर्लभ खनिजों की सप्लाई रोक दी है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने और अन्य क्षेत्रों के कारोबारियों को दिक्कत हो रही थी। इन अहम चीजों के न मिलने से भारत के विकास पर प्रतिकूल असर पड़ने का भी अंदेशा था।
2022 से 2024 के अक्टूबर तक चीन और भारत के बीच लद्दाख में सैन्य तनातनी रही थी। गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष भी हुआ था। इसके बाद एलएसी पर चीन और भारत की सेनाएं टैंक और तोपों के साथ तैनात थीं। दो साल तक चीन और भारत के बीच सैन्य तनातनी जारी रही। जिसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई और तनाव खत्म करने की प्रक्रिया आगे बढ़ी। चीन की ओर से भारत से और करीबी हाल के दिनों में उस वक्त दिखी, जब डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के मामले में भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया।
भारत पर ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाने के बाद अप्रत्याशित कदम उठाते हुए चीन ने इसकी निंदा भी की। चीन की ओर से कहा गया कि हर देश की संप्रभुता की रक्षा होनी चाहिए। चीन ने ये कहकर भी ट्रंप पर तंज कसा कि अगर किसी बदमाश को एक इंच जमीन दी जाए, तो वो पूरा मील मांगने लगता है। चीन के इस बदलते रुख के बाद पीएम मोदी ने भी इस महीने के अंत में एससीओ बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन जाने का फैसला किया है। मोदी के दौरे के एलान से पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आए हैं। वो सीमा विवाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बातचीत करेंगे और फिर पीएम मोदी से भी मिलेंगे।
The post China Gives Assurance To India: भारत को दुर्लभ खनिज और खाद की सप्लाई करेगा चीन, विदेश मंत्री वांग यी ने दिया भरोसा appeared first on News Room Post.
You may also like
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे करें चेक, तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली जगह
तांत्रिक ने भूत उतारने के नाम पर 14 साल की बीमार लड़की को पीटा, गर्म लोहे से दागा... इतना दर्द दिया कि जान चली गई
Government Job: बीएसएफ की इस भर्ती में चयन होने पर हर महीने मिलेगा 81,100 रुपए तक वेतन
पार्टनर कहीं दूर चला जाए तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें