नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष के चलते जारी तनातनी के बीच अब अफगानिस्तान सरकार पाकिस्तान को एक बड़ा झटका देने जा रही है। अफगानिस्तान की ओर से नदियों के जरिए पाकिस्तान को होने वाले पानी की आपूर्ति पर तालिबान सरकार रोक लगाने का प्लान बना रहा है। तालिबान के सूचना उप मंत्री मुजाहिद फराही ने घोषणा की है कि जल एवं ऊर्जा मंत्रालय को तालिबान के सर्वोच्च नेता शेख हिबतुल्लाह अखुंदजादा से कुनार नदी पर बिना किसी देरी के बांधों का निर्माण शुरू करने के निर्देश मिले हैं।
फराही के अनुसार, अमीर अल-मुमिनिन ने मंत्रालय को आदेश दिया है कि बांध निर्माण के काम के लिए विदेशी कंपनियों का इंतजार करने के बजाय घरेलू अफगान कंपनियों के साथ अनुबंध करें और जल्द से जल्द काम शुरू करें। वहीं अफगानिस्तान के जल एवं ऊर्जा मंत्री मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर ने शेख हिबतुल्लाह अखुंदजादा के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि अफगान नागरिकों को अपने जल संसाधनों के प्रबंधन का अधिकार है। बता दें कि काबुल और कुनार नदी जो लंबे समय से पाकिस्तान में पानी का प्रमुख स्रोत हैं। 2001 में जब से अफगानिस्तान में तालिबान सरकार सत्ता में आई है तभी से उसने अफगानिस्तान की जल संप्रभुता को प्राथमिकता दी है।

अभी हाल ही में पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगान नागरिकों की मौत के बाद अब तालिबान सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने जा रही है। चूंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच किसी प्रकार की कोई औपचारिक द्विपक्षीय जल-बंटवारा समझौता भी नहीं है इसलिए यह पाकिस्तान के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात है। बता दें कि इससे पहले भारत पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी जल समझौते को रद्द कर चुका है और पानी की आपूर्ति रोक दी है जिसकी वजह से पाकिस्तान में पहले ही जल संकट का सामना कर रहा है और अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान को डबल झटका देने जा रहा है।
The post Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी appeared first on News Room Post.
You may also like

Bigg Boss 19 LIVE: तान्या-अमल की टूटी दोस्ती, अभिषेक के चक्कर में फंसे गौरव खन्ना, मृदुल के हाथ घरवालों की कमान

भारत ने UN की 80वीं वर्षगांठ पर जारी किया स्मारक डाक टिकट

पाकिस्तान बन रहा हमास का नया 'अड्डा', लश्कर-जैश के मंचों पर स्वागत, कश्मीर में तबाही की धमकी से बढ़ी चिंता

रोमांटिक फोटोज के साथ गौहर खान ने पति जैद दरबार को बर्थडे किया विश

रामगढ़ जिले में अवैध खनन और परिवहन पर लगे रोक : डीसी





