जगदलपुर,न्यूज़ इंडिया -करण सिंह: आदिवासी अंचल के दुर्गम और विरान जंगलों के बीच बसे गुड़ियापदर गांव तक अब स्वास्थ्य सुविधा पहुँच गई है। जगदलपुर ब्लॉक के इस अंतिम छोर पर बसे मात्र 39 घरों और 107 की आबादी वाले इस गांव में पहली बार स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची।टीम को वहाँ तक पहुँचने के लिए टूटे हुए पुल-पुलिया और घने जंगलों के रास्ते से गुजरना पड़ा। कठिन परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने गाँव में टीकाकरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और आवश्यक दवाइयों का लाभ प्रदान किया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने कहा कि-“स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित किसी भी व्यक्ति तक पहुँचना हमारी प्राथमिकता है। चाहे रास्ते कितने भी कठिन क्यों न हों, हर ग्रामवासी को स्वास्थ्य सुविधा देना हमारा दायित्व है। गुड़ियापदर जैसे सुदूर गांवों तक नियमित रूप से टीम भेजी जाएगी ताकि किसी को भी बुनियादी स्वास्थ्य अधिकार से वंचित न रहना पड़े।”ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय बाद उनके गांव में सरकारी स्वास्थ्य सेवा पहुँची है, जिससे बच्चों और महिलाओं को विशेष राहत मिली है।
You may also like
एनआईटी राउरकेला के शोधकर्ताओं ने एंटीबायोटिक से लड़ने के लिए 'ग्रीन' विकल्प खोज निकाला
हिमालय के इलाक़ों में क्यों ख़तरनाक होता जा रहा है मॉनसून?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में ग्रीन पटाखों की दी अनुमति, लेकिन लगाई ये शर्त
Bihar Assembly Elections: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने इन तीन दिग्गज विधायकों को नहीं दिया टिकट
दिल्ली और मुंबई में बढ़ रहे हैं कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन गैस के स्तर, आईआईटी बॉम्बे के अध्ययन में खुलासा