ट्रेन का सफर करते समय हम सबको अपने सामान,खासकर मोबाइल फोन की कितनी चिंता रहती है। एक हल्की सी झपकी भी लग जाए,तो मन में डर लगा रहता है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP)ने एक ऐसे ही शातिर चोर को पकड़ा है,जो यात्रियों की इसी मजबूरीका फायदा उठाता था।कैसे पकड़ा गया ये चोर?चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर4और5परGRPकी टीम गश्त कर रही थी। तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की,तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।सख्ती से तलाशी लेने पर उसके पास से तीन अलग-अलग कंपनियों के एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए। जब इन फोन के बारे में पूछा गया,तो उसने कबूल किया कि ये सभी फोन उसने ट्रेन में सो रहे यात्रियों के पास से चुराए हैं।कैसे देता था चोरी को अंजाम?यह चोर इतना शातिर था कि यह खासकर उन यात्रियों को अपना निशाना बनाता था जो गहरी नींद में सो रहे होते थे या ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय जिनका ध्यान अपने सामान से हट जाता था। पलक झपकते ही यह फोन गायब कर देता था और भीड़ का फायदा उठाकर निकल जाता था।जीआरपी ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और बरामद हुए फोन के मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।यह घटना हम सबके लिए एक सबक है। अगली बार जब भी आप ट्रेन में सफर करें,तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें,क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है।
You may also like
हाथ आया मुंह ना लगा... ऋषा घोष ने कर दी इतनी बड़ी गलती, टीम इंडिया को हार से चुकानी पड़ी कीमत
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक