लखनऊ| 16सितंबर, 2025:शादी-ब्याह का सीजन नजदीक आ रहा है और सोना खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है. अगर आप भी आज, 16सितंबर को,बाजार जाकर सोना या गहने खरीदने की सोच रहे हैं,तो घर से निकलने से पहले अपने शहर का ताजा भाव जरूर जान लें,क्योंकि कीमतें इस वक्त कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं.उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में आज भी सोने के दाम आसमान पर ही टिके हुए हैं,जिससे खरीदारों के चेहरे पर मायूसी और चिंता साफ देखी जा सकती है. हालांकि,कल के ऐतिहासिक उछाल के बाद आज कीमतों में मामूली गिरावट जरूर आई है,लेकिन यह'ऊंट के मुंह में जीरे'जैसी ही है.लखनऊ,कानपुर और नोएडा में आज का ताजा भावआइए जानते हैं यूपी के प्रमुख शहरों में आज10ग्राम सोने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.24कैरेट सोना (निवेश वाला सोना):अगर आप सोने के बिस्किट या सिक्के यानी निवेश के लिए24कैरेट शुद्ध सोना खरीद रहे हैं,तो लखनऊ,कानपुर और नोएडा के बाजारों में आज इसका भाव₹99,850प्रति10ग्रामके आसपास बना हुआ है.22कैरेट सोना (गहनों वाला सोना):जिन लोगों को शादी या अन्य फंक्शन के लिए गहने बनवाने हैं,उन्हें22कैरेट सोने का भाव देखना होता है. आज यूपी में22कैरेट सोने का भाव₹93,400प्रति10ग्रामके करीब चल रहा है.क्यों आसमान पर हैं कीमतें?सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में चल रही हलचल और आने वाले त्योहारों (जैसे धनतेरस और दिवाली) की मांग ने कीमतों को मजबूती दे रखी है. जब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं होता,तब तक कीमतों में ज्यादा गिरावट की उम्मीद करना मुश्किल है.आम आदमी की बढ़ी मुश्किलेंसोने की इन ऊंची कीमतों का सीधा असर उन मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ रहा है,जिनके घर में शादी है. बेटी के लिए गहने बनवाने का सपना हर दिन और महंगा होता जा रहा है. लोग अब या तो अपने बजट में कटौती कर रहे हैं या फिर भाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं,लेकिन इंतजार लंबा होता जा रहा है.ऐसे में,जिन लोगों के लिए खरीदारी बहुत जरूरी है,वे थोड़ी-बहुत खरीदारी कर रहे हैं. वहीं,जो लोग सिर्फ निवेश के लिए सोच रहे हैं,वे'डिप्स पर खरीदें'यानी भाव में थोड़ी और गिरावट आने का इंतजार करना ही समझदारी मान रहे हैं.
You may also like
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है?` अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
विदेशी छात्रों को अमेरिका से बेदखल करके ही मानेंगे ट्रंप, एडमिशन को लेकर ले आए ये नया 'फरमान'
(अपडेट) मप्रः मुख्यमंत्री सोमवार को जबलपुर में करेंगे दो महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण
अनूपपुर: जिले की 3 नगर परिषद गठन नियम विरूद्ध संविलियन, कार्रवाई पत्राचार तक सीमित
भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम : रेखा गुप्ता