इस्लामाबाद: क्या पाकिस्तान के जहरीले आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर देश छोड़कर फरार हो गये हैं? सोशल मीडिया पर असीम मुनीर के देश छोड़कर भागने की खबरें काफी तेज हो गई हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद माना जा रहा है कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर सकता है, जिसे देखते हुए दोनों पड़ोसी देशों के बीच काफी तनाव है। नई दिल्ली की कूटनीतिक कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी नेताओं ने भारत के खिलाफ युद्ध को लेकर अपनी बयानबाजी तेज कर दी है। दूसरी तरफ इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाक सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं। स्थानीय सूत्रों के हवाले से कई रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि जनरल मुनीर ‘MIA’ यानि मिसिंग इन एक्शन हैं। जबकि कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि वह रावलपिंडी में एक बंकर में छिप गए हैं। हालांकि, जब अफवाहें तेजी से फैल रही थीं, तो पाकिस्तान सरकार ने रविवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ जनरल मुनीर की 26 अप्रैल को एबटाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने की तस्वीर पोस्ट करके इस बात को जताने की कोशिश की, कि असीम मुनीर देश छोड़कर नहीं भागे हैं। इसके कैप्शन में लिखा था, "प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर और पीएमए काकुल के अधिकारी, पीएमए काकुल, एबटाबाद में 151वें लॉन्ग कोर्स के ग्रेजुएट अधिकारियों के साथ एक ग्रुप फोटो में।" इसमें 26 अप्रैल की तारीख दी गई है। पाकिस्तान से नहीं भागे हैं असीम मुनीर?माना जा रहा है कि तारीख को जान बूझकर डाला गया है ताकि असीम मुनीर के देश से भागने की अटकलों को शांत किया जाए। कई रिपोर्ट्स में बार बार असीम मुनीर के लापता होने की रिपोर्ट दी गई है। असीम मुनीर को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स उस वक्त तैर रही हैं, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर हैं। नई दिल्ली ने इस भयावह हमले के लिए सीमा पार से संबंध होने का आरोप लगाया है, जबकि पाकिस्तान ने आरोपों को नकारा है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें दो विदेशी नागरिक समेत ज्यादातर पर्यटक थे।23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं। जिनमें सबसे महत्वपूर्ण सिंधु जल संधि को निलंबित करना था। नई दिल्ली के इस कदम से पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व में नाराजगी फैल गई है। पाकिस्तान के एक मंत्री ने तो भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी तक दी है, जबकि पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या हिंदुस्तान का खून।
You may also like
Tata Altroz Facelift Launch on May 22: Here's What to Expect
Jokes: मां- तू कितने साल की लड़की से शादी करेगा...
Chanakya Niti: महिलाओं में पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है इन 3 कामों की इच्छा.. फिर भी नहीं होती संतुष्ट ⤙
मुश्किल वक्त में याद रखें चाणक्य नीति की 5 बातें, हर राह हो जाएगी आसान' ⤙
SBI FD Interest Rate Cut: फिर भी मिलेगा आकर्षक ब्याज, 1 लाख जमा करने पर 24,604 रु. की कमाई