काबुल/इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच के रिश्ते काफी खराब होते नजर आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अफगानिस्तान के अंदर घुसकर हवाई हमले किए हैं। जिनमें तीन आम लोगों की मौत हो गई है, वहीं सात लोग घायल हो गये हैं। पाकिस्तान एयरफोर्स ने अफगानिस्तान के नंगरहार और खोस्त प्रांत में हवाई हमले किए हैं। जिसके बाद तालिबान सरकार ने काबुल में पाकिस्तानी राजदूत को तलब कर अल्टीमेटम दिया है। वहीं दोनों देशों के सीमा पर भी तनाव गहरा गया है।
अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए सीमा से लगे इलाकों में बमबारी की है और अफगानिस्तान की संप्रभुता का खुला उल्लंघन किया है। तालिबान ने इसे उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। अफगान विदेश मंत्रालय ने सख्त विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान की सीमा और जमीन की रक्षा करना तालिबान के लिए रेड लाइन है और ऐसे गैर जिम्मेदार हरकतों के पाकिस्तान को नतीजे भुगतने होंगे।
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमले
नंगरहार के स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार रात दो ड्रोन हमलों में शिनवार जिले के एक घर को निशाना बनाया गया। प्रांत के उप-राज्यपाल मौलवी अजीज़ुल्लाह मुस्तफा ने कहा है कि अफगानिस्तान शांति, स्थिरता और पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध रखना चाहता है, लेकिन पाकिस्तान ने जो किया है, उससे पूरे क्षेत्र की सुरक्षा प्रभावित होगी और अस्थिरता बढ़ेगी। वहीं हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। ये हवाई हमले उस वक्त किए गये हैं जब पहले से ही दोनों देशों के संबंध खराब रहे हैं और चीन, मध्यस्थता करते हुए दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानि टीटीपी पर पाकिस्तान में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार मानता है और उसका कहना है की टीटीपी के आतंकी, अफगानिस्तान में शरण लेते हैं। जबकि, तालिबान सबूत देने के लिए कहता है और कहता है कि ये पाकिस्तान की अंदरूनी समस्या है और इससे अफगानिस्तान का कोई लेनादेना नहीं है। पाकिस्तान पहले भी अफगानिस्तान में हवाई हमले करता रहा है, जिसे तालिबान, अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताता है। इस का शुरूआत में एक ऐसे ही हवाई हमले के बाद दोनों देशों के संबंध काफी खराब हो गये थे। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सीमा चौकियां बंद कर दी थी, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए तालिबान ने पाकिस्तान के साथ कारोबार और आवाजाही पर पाबंदी लगा दी थी।
अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए सीमा से लगे इलाकों में बमबारी की है और अफगानिस्तान की संप्रभुता का खुला उल्लंघन किया है। तालिबान ने इसे उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। अफगान विदेश मंत्रालय ने सख्त विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान की सीमा और जमीन की रक्षा करना तालिबान के लिए रेड लाइन है और ऐसे गैर जिम्मेदार हरकतों के पाकिस्तान को नतीजे भुगतने होंगे।
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमले
नंगरहार के स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार रात दो ड्रोन हमलों में शिनवार जिले के एक घर को निशाना बनाया गया। प्रांत के उप-राज्यपाल मौलवी अजीज़ुल्लाह मुस्तफा ने कहा है कि अफगानिस्तान शांति, स्थिरता और पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध रखना चाहता है, लेकिन पाकिस्तान ने जो किया है, उससे पूरे क्षेत्र की सुरक्षा प्रभावित होगी और अस्थिरता बढ़ेगी। वहीं हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। ये हवाई हमले उस वक्त किए गये हैं जब पहले से ही दोनों देशों के संबंध खराब रहे हैं और चीन, मध्यस्थता करते हुए दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानि टीटीपी पर पाकिस्तान में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार मानता है और उसका कहना है की टीटीपी के आतंकी, अफगानिस्तान में शरण लेते हैं। जबकि, तालिबान सबूत देने के लिए कहता है और कहता है कि ये पाकिस्तान की अंदरूनी समस्या है और इससे अफगानिस्तान का कोई लेनादेना नहीं है। पाकिस्तान पहले भी अफगानिस्तान में हवाई हमले करता रहा है, जिसे तालिबान, अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताता है। इस का शुरूआत में एक ऐसे ही हवाई हमले के बाद दोनों देशों के संबंध काफी खराब हो गये थे। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सीमा चौकियां बंद कर दी थी, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए तालिबान ने पाकिस्तान के साथ कारोबार और आवाजाही पर पाबंदी लगा दी थी।
You may also like
सीएम योगी ने दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा
रात के समय भानगढ़ किले में पैरानॉर्मल टीम ने कैमरे में कैद किया भयानक दृश्य, वीडियो देख कांप जाएगा हर कोई
टीम इंडिया में रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य पर इरफान पठान की दो टूक, कहा “गौतम गंभीर, अजीत अगरकर को जानता हूं”
25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी