क्या आप जानते हैं कि सुरभि ज्योति का कपिल शर्मा, उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ और भारती सिंह के साथ तगड़ा कनेक्शन है? 'कबूल है' और 'नागिन 3' जैसे शोज में नजर आईं सुरभि ज्योति ने हाल ही एक इंटरव्यू में इस कनेक्शन के बारे में बताया। साथ ही कपिल गिन्नी और भारती के बारे में दिलचस्प खुलासा किया।सुरभि ज्योति जहां एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं, वहीं कपिल शर्मा कॉमेडियन हैं और दोनों ने कभी साथ में काम भी नहीं किया है। पर उनके बीच एक तगड़ा कनेक्शन है। दरअसल, सुरभि ज्योति ने थिएटर के दिनों में कपिल शर्मा से एक्टिंग सीखी थी। तब वह गिन्नी के साथ थिएटर किया करती थीं। और भारती सिंह उनकी सीनियर थीं। सुरभि ज्योति का खुलासा, उनके एक्टिंग प्रोफेसर थे कपिल शर्मासुरभि ज्योति ने 'पिंकविला' को बताया कि तब वह ग्रेजुएट नहीं थीं और कपिल शर्मा उनके एक्टिंग के प्रोफेसर थे। वह बोलीं, 'कपिल और भारती हमारे सीनियर हुआ करते थे। वह कमाल के सीनियर थे, लेकिन फिर चले गए। पर हम उन्हें सर कहकर बुलाते थे। वह उम्र में हमसे ज्यादा बड़े नहीं थे, पर चूंकि सीनियर थे, तो इसलिए हम लोग सर कहकर बुलाते थे।' सुरभि ज्योति ने कपिल शर्मा से खाई डांटसुरभि ने आगे बताया, 'कपिल हमें स्किट्स और नाटक सिखाते थे क्योंकि वह खुद बहुत थिएटर करते थे। वह बहुत ही फनी हैं। मैंने उनसे डांट खाई है, क्योंकि प्रैक्टिस के दौरान वह पहले जोक क्रैक करते थे, और कहते थे- लेट्स गेट बैक टू थिएटर। लेकिन मैं उनके जोक पर हंसती रहती थी। फिर वह मुझ पर गुस्सा हो जाते थे। लेकिन वह बहुत फनी हैं।' सुरभि ने बताया गिन्नी चतरथ से कहां मिले थे कपिलसुरभि ज्योति ने फिर बताया कि कपिल शर्मा की गिन्नी चतरथ से कहां मुलाकात हुई। वह बोलीं, 'वह वाकई बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे लगता है कि उस दौरान ही गिन्नी और कपिल की मुलाकात हुई थी। गिन्नी मेरे साथ थिएटर करती थीं। वहीं उनकी मुलाकात हुई।'
You may also like
सीएम योगी ने मेरठ के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की, दिए विकास को गति देने के निर्देश
ऑपरेशन सिंदूर: '30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी', भाजपा ने जारी किया देशभक्ति गीत
संगठन की मजबूत के लिए करूंगा काम, पार्टी का विस्तार हमारी प्राथमिकता : उदय सिंह
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी मौलिक अधिकारों का हनन : मौलाना महमूद असद मदनी
IPL 2025 : ऋषभ पंत के फ्लॉप शो से संजीव गोयनका हुए नाराज, हताशा होकर स्टेडियम की ...