अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

Send Push


कारण बताते हुए ग्रुप में किया नॉमिनेट
दूसरे राउंड में मृदुल और अमल को तान्या और फरहाना का नाम देकर पूछा गया कि वह किसे बचाना चाहते हैं और किसे नॉमिनेट करना चाहते हैं तो दोनों ने फरहाना का नाम लिया। तीसरे राउंड में कुनिका और नीलम को बुलाया गया और उन्हें गौरव खन्ना, अमल मलिक और शहबाज का नाम देकर पूछा गया तो उन्होंने गौरव का नाम लिया। चौथे राउंड में गौरव और अभिषेक गए और उन्हें नीलम और मालती का नाम दिया गया, जहां उन्होंने नीलम का नाम चुना।



'बिग बॉस 19' में कौन-कौन नॉमिनेट हुआ

पांचवे राउंड में तान्या और शहबाज गए और उन्हें कुनिका और अशनूर का नाम दिया गया, जहां उन्होंने अशनूर को नॉमिनेट कर दिया। इन पांचो राउंड के दौरान कई जगह पर घरवालों के बीच बहसबाजी भी हुई। लेकिन अंत में जो सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए, वो अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और अशनूर कौर रहे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें