Next Story
Newszop

Ex हसबैंड राजीव सेन को प्यार से निहारतीं चारू असोपा, दोनों की नई फोटोज ने मचाई सनसनी, फैंस बोले- प्लीज साथ आ जाओ

Send Push
तलाक के करीब दो साल बाद राजीव सेन और चारू असोपा के बीच एक बार फिर सुलह की खबरें चर्चा में हैं। 2019 में शादी में बंधने और जून 2023 में अलग होने वाले इस कपल ने हाल ही में बीकानेर में साथ में गणेश चतुर्थी मनाई। फिर वे डिनर पर भी साथ गए। अब उनकी नई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें चारू अपने एक्स पति को प्यार से निहार रही हैं। कहा जा रहा है कि अपनी बेटी जियाना के लिए दोनों फिर से अपने रिश्ते को मौका दे रहे हैं।



सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर एक्स वाइफ चारू असोपा के साथ नई फोटोज शेयर की हैं। इसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में तो कुछ नहीं लिखा, लेकिन फैंस उनके पोस्ट पर कॉमेंट्स जरूर कर रहे हैं।



राजीव ने चारू संग शेयर की फोटोज



फैंस ने कहा- दोनों साथ में अच्छे लगते हैं

एक फैन ने कहा, 'यकीन करो आप दोनों साथ में बहुत अच्छे दिखते हो।' दूसरे ने कहा, 'आपके साथ आने पर मुझे बहुत खुशी होती है।' एक ने कहा, 'लड़ते हैं, झगड़ते हैं फिर भी बेस्ट कपल हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'इसे तब तक सीक्रेट रखो, जब तक परमानेंट ना हो जाए।'



बीकानेर में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन



राजीव कई दिनों से बीकानेर में हैं। उन्होंने चारू और बेटी जियाना संग गणेश चतुर्थी भी सेलिब्रेट की थी। उस समय उनके साथ उनकी मां यानी चारू की सास भी थीं। इसके बाद पूरा परिवार साथ में डिनर करने भी गया था, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई थी।



Loving Newspoint? Download the app now