'बिग बॉस 19' के घर में शुक्रवार के एपिसोड में अमल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जमकर लड़ाई हुई, लेकिन इसके बीच अमल मलिक ने अशनूर को भी घसीटा और काफी कुछ बोल गए। अशनूर और बाकी के घरवालों ने विद्रोह किया कि जब तक वे जान नहीं जाएंगे कि अमल ने क्या कहा, तब तक टास्क आगे नहीं बढ़ेगा। इसके बाद अमल बहुत गुस्सा हो जाते हैं और घर सिर पर उठा लेते हैं क्योंकि कुनिका ने सबसे कहा था कि अमल ने घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया है। अब इसी को लेकर सलमान खान वीकेंड का वार में बातचीत करेंगे। एपिसोड में क्या होगा, आइए बताते हैं।
सलमान खान सबसे पहले कुनिका की क्लास लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अभिषेक और अमल के बीच हुई जबरदस्त मारपीट की जड़ कुनिका जी थीं, जिन्होंने कथित तौर पर अभिषेक को गलत जानकारी दी, जिससे वह अमल से पूछे बिना ही प्रतिक्रिया देने लगे। अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अमल चिंतित और तनव से भरे थे, वह टूट चुके थे और स्पष्टीकरण चाहते थे।
अमल मलिक ने आखिर कहा क्या था?बता दें कि जिस बात को लेकर बवाल हुआ था उसमें अमल ने कहा था कि, 'इसके (अभिषेक बजाज) अंदर ऐसे सुरसुरी घुस जाती है इसका (अशनूर) नाम लेते ही', उनका वह मतलब नहीं था जो कुनिका ने कुछ और मान लिया और घर के सदस्यों को सुनाया।
सलमान ने फिर से अमल मलिक को लताड़ासलमान खान ने पहले अमल से कहा कि वह सुरसुरी वाले मुद्दे पर बाद में बात करेंगे। फिर सलमान ने तान्या और नेहल को आमने-सामने बिठाया और उनसे कहा कि वे मुंह पर वही बातें कहें जो उन्होंने परवरिश, माता-पिता वगैरह पर एक-दूसरे के सामने कही थीं। तान्या ने भावुक होकर सलमान से वही सब कहा जो नेहल ने उनसे कहा था। सलमान खान ने शो में तान्या मित्तल के रोने के अंदाज के लिए उनकी क्लास ली।
जीशान कादरी की क्लास लगेगीसलमान खान ने बिग बॉस और दर्शकों पर किए गए जीशान कादरी के कमेंट्स के लिए उनकी जमकर आलोचना की। सलमान खान ने एक बार फिर मृदुल तिवारी को खेल में बहुत ज्यादा इनएक्टिव रहने के लिए हकीकत का सामना कराया।
वीकेंड का वार पर क्या होगा नया?मृदुल भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन न तो लड़ सकते हैं और न ही ऐसी बातें कह सकते हैं जो उन्हें दूसरों के लिए सच्ची लगती हैं। अब देखना ये होगा कि वीकेंड का वार पर और किसकी क्लास लगती है और क्या-क्या ड्रामा होता है।
सलमान खान सबसे पहले कुनिका की क्लास लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अभिषेक और अमल के बीच हुई जबरदस्त मारपीट की जड़ कुनिका जी थीं, जिन्होंने कथित तौर पर अभिषेक को गलत जानकारी दी, जिससे वह अमल से पूछे बिना ही प्रतिक्रिया देने लगे। अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अमल चिंतित और तनव से भरे थे, वह टूट चुके थे और स्पष्टीकरण चाहते थे।
Captaincy task takes an ugly turn, don’t miss tonight’s episode 💥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 3, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka episode raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/gyfp0ZWiKy
अमल मलिक ने आखिर कहा क्या था?बता दें कि जिस बात को लेकर बवाल हुआ था उसमें अमल ने कहा था कि, 'इसके (अभिषेक बजाज) अंदर ऐसे सुरसुरी घुस जाती है इसका (अशनूर) नाम लेते ही', उनका वह मतलब नहीं था जो कुनिका ने कुछ और मान लिया और घर के सदस्यों को सुनाया।
सलमान ने फिर से अमल मलिक को लताड़ासलमान खान ने पहले अमल से कहा कि वह सुरसुरी वाले मुद्दे पर बाद में बात करेंगे। फिर सलमान ने तान्या और नेहल को आमने-सामने बिठाया और उनसे कहा कि वे मुंह पर वही बातें कहें जो उन्होंने परवरिश, माता-पिता वगैरह पर एक-दूसरे के सामने कही थीं। तान्या ने भावुक होकर सलमान से वही सब कहा जो नेहल ने उनसे कहा था। सलमान खान ने शो में तान्या मित्तल के रोने के अंदाज के लिए उनकी क्लास ली।
जीशान कादरी की क्लास लगेगीसलमान खान ने बिग बॉस और दर्शकों पर किए गए जीशान कादरी के कमेंट्स के लिए उनकी जमकर आलोचना की। सलमान खान ने एक बार फिर मृदुल तिवारी को खेल में बहुत ज्यादा इनएक्टिव रहने के लिए हकीकत का सामना कराया।
Zeishan Quadri called the Bigg Boss "Bakwaas" show. #BiggBoss19 pic.twitter.com/HOtCbr6TGo
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 3, 2025
वीकेंड का वार पर क्या होगा नया?मृदुल भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन न तो लड़ सकते हैं और न ही ऐसी बातें कह सकते हैं जो उन्हें दूसरों के लिए सच्ची लगती हैं। अब देखना ये होगा कि वीकेंड का वार पर और किसकी क्लास लगती है और क्या-क्या ड्रामा होता है।
You may also like
क्या आप जानते हैं शराब पीने के` बाद लोग क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग
वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लाभुकों को मिला दो माह का पैसा
रेखा आर्य ने किया नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन
शादी नहीं हुई लेकिन मां बनने से` नहीं डरीं इस मशहूर अभिनेत्री की कहानी बनी हज़ारों महिलाओं के लिए मिसाल
अंबिकापुर: लखनपुर में परंपरा अनुसार एक दिन बाद हुआ रावण दहन, बारिश के बीच उमड़ा जनसैलाब