Next Story
Newszop

समर्थन करने वाले के हम साथ नहीं…लोगों ने कहा तुर्की-अजरबैजान टूरिज्म का करो Boycott! पड़ सकता है ऐसे असर

Send Push
भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच, हजारों भारतीयों ने तुर्की और अजरबैजान की यात्रा को बॉयकॉट करने की अपील की है। खबरों में बताया जा रहा है कि, ये दोनों ही देश पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है, पर्यटन एक ऑप्शन है और इस विकल्प के साथ हमें नहीं चलना। कई लोगों ने ये भी कहा "2024 में 2.4 लाख भारतीय अजरबैजान और 3.3 लाख भारतीय तुर्की गए थे। अब समर्थन देने पर हम पाकिस्तान के साथियों को पैसा क्यों दें? इससे बेहतर भारतीय किसी और देश में जाना पसंद करेंगे।’’ और राज्य के टूर ऑपरेटर्स का क्या है कहना?
(All photo credit:pexels.com)
ऑपरेटर्स का क्या है कहना image

ईटी में आई खबर के मुताबिक, हिमांशु पाटिल, डायरेक्टर, केसरी टूर्स और OTOAI (आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के प्रेसिडेंट ने कहा कि अब ट्रैवलर्स ऐसी जगहों के प्लान कैंसिल करने की बात करने लगे हैं।"ये दोनों देश पहले काफी पॉपुलर हो गए थे, लेकिन अब जो हालात बने हैं, उनका असर इन देशों की बुकिंग्स पर जरूर पड़ेगा – और ऐसा होना भी चाहिए। मेरा बिजनेस ट्रैवल से जुड़ा है, लेकिन लोग जो सोच रहे हैं, वो बिलकुल सही है," पाटिल ने कहा।


जो देश के खिलाफ हम उनके साथ नहीं image

उनका आगे कहना है, "आज देश का मनोबल बहुत ऊंचा है और हर कोई हमारी सेना के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। ऐसे वक्त में अगर कोई देश हमारे दुश्मन का साथ देता है, तो वो हमारे ही खिलाफ है। मैंने कई लोगों को कहा है कि इन देशों में ट्रिप के लिए ना जाएं। उन्होंने आगे कहा, दुख की बात है कि ये देश पाकिस्तान का साथ देकर भारत के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। सिद्धार्थ बाकरिया, जो गोवा विला्स के फाउंडर हैं उन्होंने कहा है कि अब वो तुर्की के नागरिकों को कोई भी ठहरने की सुविधा नहीं देंगे।


नहीं देंगे नागरिकों को जगह image

बाकरिया, जो Go Homestays के भी फाउंडर हैं और फ्लाइट बुकिंग समेत विदेश यात्रा पैकेज भी देते हैं, उन्होंने बताया कि वो अब तुर्किश एयरलाइंस के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर रहे हैं, क्योंकि तुर्की का रवैया भारत के प्रति सहयोगी नहीं है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान कई बार भारत पर हमला कर चुका है और ज्यादातर देश भारत के साथ हैं। लेकिन तुर्की खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। हम अपने देश के साथ खड़े हैं, इसलिए हमने फैसला लिया है कि अब तुर्की के नागरिकों को गोवा में ठहरने की सुविधा नहीं देंगे।”


ट्रेंड कर रहा है बॉयकॉट टूरिज्म image

गुरुवार शाम को एक्स (X) पर #BoycottTurkeyAzerbaijan ट्रेंड करने लगा, जिसमें 12,000 से ज्यादा पोस्ट थे। इसकी वजह ये थी कि तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिए थे। पिछले कुछ समय में इन दोनों देशों की भारत में लोकप्रियता बढ़ी थी – खासकर बेहतर हवाई कनेक्टिविटी, शादी और कॉर्पोरेट इवेंट्स की वजह से भारतीय यहां आते थे।


दोनों देशों में इतने गए हैं भारतीय image

तुर्की पर्यटन बोर्ड ने बताया था कि साल 2023 में तुर्की में दुनियाभर से 6.22 करोड़ लोग आए और इसमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 20.7% बढ़ी। वजह है भारत के कई बड़े शहरों से तुर्कों के शहरों के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी और वहां इन्फ्लुएंसर द्वारा किया जाने वाला प्रचार। अजरबैजान भी भारत से जाने वाले पर्यटकों के लिए पसंदीदा देश बन रहा है।

जनवरी 2024 में वहां 17,000 से ज़्यादा भारतीय गए, जो कि अब तक का सबसे ज़्यादा आंकड़ा है। साल 2023 में कुल 2.43 लाख भारतीय अजरबैजान घूमने गए, जो पिछले सालों के मुकाबले दोगुना था।

अब पाकिस्तान को समर्थन देने पर भारतीय सोशल मीडिया पर इन दोनों देशों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति बनने पर दोनों देशों में भारतीय हिस्सा गिर सकता है और पर्यटन इंडस्ट्री पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now