Pisces Horoscope 13 May 2025 : आज मीन राशि का करियर राशिफल : मीन राशि के लोगो आज अपने कामकाज को लेकर सजग रहेंगे जिसका इनको कार्यक्षेत्र में फायदा मिलेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज कुछ सकारात्मक बदलाव होगा और आपको विपरीत लिंगी सहकर्मियों से सहयोग भी प्राप्त होगा। बिजनेस में आज आपकी कमाई बढेगी। आप आज आज किसी नई योजना और काम में भी धन लगा सकते हैं। लेकिन आपको आज उधार लेनदेन से बचना चाहिए। शिक्षा और शौक श्रृंगार से संबंधित वस्तुओं के कारोबार से जुड़े जातक आज विशेष रूप से अच्छी कमाई कर पाएंगे। साथ ही कमाई के साथ आप आज सुख और मनोरंजन पर भी धन खर्च करेंगे। आज मीन राशि का प्रेम और पारिवारिक राशिफल : मीन राशि के लोगों के घर परिवार में आज आपसी तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा। आपको आज पिता और चाचा की ओर से मदद मिल सकती है। लव लाइफ के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। प्रेमी के साथ किसी प्रकार का मतभेद और तनाव रहा है तो वह भी दूर हो जाएगा। आप आज किसी पारिवारिक विषय पर जीवनसाथी के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं जिससे आपको परेशानी का समाधान मिल जाएगा। आपके द्वार पूर्व में लिया गया कोई निर्णय आपको आज लाभ दिला सकता है। किसी सगे संबंधी से आपको आज जरूरी मदद भी मिल जाएगी। आज मीन राशि की सेहत : मीन राशि के लोगों की सेहत आज नरम रह सकती है। छोटी समस्या समझकर सेहत की अनदेखी करने से बचें। शीतल चीजों के सेवन से परहेज करना बेहतर होगा। सात्विक आहार लें। आज मीन राशि के उपाय : मीन राशि के लोगों को आज उपाय के तौर पर तुलसी की माला हनुमानजी को अर्पित करना चाहिए। और हनुमान गायत्री मंत्र - ॐ आञ्जनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्। का जप करना चाहिए।
You may also like
भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बिखेरी चमक
इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम घोषित, हेले मैथ्यूज करेंगी कप्तानी
देहरादून करेगा अगले महीने राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 की मेजबानी
अमेरिका में मेनेंडेज बंधुओं को माता-पिता की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा, 30 साल से ज्यादा जेल में काटे, रिहाई का रास्ता साफ
New Trouble For Justice Yashwant Verma: घर में कैश जलने के मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट में ये दलील देकर दाखिल की गई याचिका