Next Story
Newszop

पश्चिमी यूपी के गांवों में भगवा सरकार बनाने की रणनीति, पंचायत चुनाव की पिच पर उतरे सीएम योगी, सहारनपुर से आगाज

Send Push
शादाब रिजवी, सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मथने निकल पड़े हैं। तीन दिन में वह छह मंडलों में विकास के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल देंगे। इसी क्रम में सोमवार को जहां मेरठ में यूपी की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप की भूमि पूजन किया। वहीं सहारनपुर में 381 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर विकास की गंगा बहाने का संदेश दिया। इसी के साथ मंगलवार को अलीगढ़ और आगरा मंडल में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।



छह अगस्त को बरेली में 400 करोड से अधिक और मुरादाबाद मंडल में भी करोड़ों की सौगात देंगे। देश का सबसे बड़े वेस्ट म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। माना जा रहा है कि योगी यह सारी कवायद 2027 के में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कर रहे है। वह पूरी तरह चुनावी पिच पर उतर गए हैं। बीजेपी चाहती हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वेस्ट यूपी के गांवों में भगवा सरकार का गठन हो।



सत्ता का मान रहे सेमीफाइनलदरअसल, 2027 में यूपी में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। पंचायत चुनाव को सभी सियासी दल 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रहे हैं। उसी के मुताबिक तैयारी में जुटे हैं। पंचायत चुनाव में खुद की सियासी जमीन कितनी मजबूत है पता करने को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाले अकेले दम पर दम ठोकेंगे। जैसे सपा और कांग्रेस का लोकसभा विधानसभा चुनाव में गठबंधन है लेकिन पंचायत चुनाव में दोनों दल अलग अलग लड़ेंगे।



2024 की स्थिति बदलने की कोशिश2022 में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी को प्रदेश में हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था। उसे काफी लोकसभा सीट खोनी पड़ी थी। ऐसे में सीएम योगी पंचायत चुनाव में 2027 के विधानसभा चुनाव की जमीन मजबूत करने को चुनावी पिच पर उतर गए हैं। वह लोगों को विकास का भरोसा दिला रहे और कानून व्यवस्था मजबूती का संदेश दे रहे हैं। सीएम के वेस्ट यूपी के प्लान पर नजर दौड़ाई जाए तो सोमवार को ही वेस्ट यूपी के दो मंडलों मेरठ और सहारनपुर के नौ जिलों को साध गए।



मुख्यमंत्री सोमवार को मेरठ में प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप की सौगात दे गए। उन्होंने नई टाउनशिप का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस टाउनशिप के लिए 850 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। इंटीग्रेटेड टाउनशिप को एनसीआर का केंद्र बनाया जाएगा। जनप्रतिनिधियों से हर जिले की कमजोर कड़ी पूछी। विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा की।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ही सहारनपुर में विकास परियोजनाओं के साथ-साथ मंडलीय कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 381 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।



अलीगढ़ में कार्यक्रम कलअलीगढ़ जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री कुल 1194 करोड़ 75 लाख की 188 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। जिनमें 398 करोड़ 63 लाख के 83 कार्यों का लोकार्पण व 796 करोड़ 12 लाख के 105 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान व पीएम युवा योजना के लाभार्थियों को भी प्रमाण-पत्र व लाभ सामग्री वितरित करेंगे। रामघाट-कल्याण मार्ग के फोरलेन निर्माण की सौगात देंगे।



ताजनगरी को 1753 करोड़ की सौगातमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा में ककुआ और भांडई में विकसित हो रही अटलपुरम टाउनशिप की लांन्चिंग करेंगे। 1753 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़ आदि जिलों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।



बरेली में होगा कार्यक्रमबरेली में छह अगस्त बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचेंगे। वह बरेली जिले में विकास और रोजगार को रफ्तार देंगे। करीब 22.80 अरब के 588 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण प्रस्तावित है। 336 करोड़ से सड़कों और 61 करोड़ के पर्यटन से जुड़े कार्यों का वह शिलान्यास करेंगे।



मुरादाबाद में भी खुलेगा पिटारामुख्यमंत्री का छह अगस्त को ही मुरादाबाद और संभल का दौरा प्रस्तावित है। दोनों जिलों के लिए सीएम करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से लिस्ट बना ली गई हैं। मुरादाबाद और संभल दौरे के दौरान जिले में ही विकास योजनाओं के लिए पैसे देने का सीएम एलान करेंगे। मुरादाबाद में देश का सबसे बड़ा वेस्ट म्यूजियम तैयार है।



माना रहा है कि सीएम योगी इसका भी उद्घाटन करेंगे। इसमें डिजिटल पाठशाला चलेगी। संभल जिला मुख्यालय का शिलान्यास और जिले के दो नए थानों का लोकार्पण करेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now