झांसी: झांसी के मंडी परिषद कार्यालय से ऐंटी करप्शन टीम ने सोमवार को उपनिदेशक मंडी शिव कुमार राघव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि वह रिटायर्ड कर्मचारी से 30 हजार रुपये घूस ले रहे थे। ऐंटी करप्शन टीम के पहुंचने पर उन्होंने खुद को केबिन में बंद कर लिया, हालांकि टीम उन्हें बाहर निकालकर अपने साथ ले गई।
शिवाजी नगर निवासी ब्रज मोहन मिश्र का आरोप है कि उनके सेवानिवृत्ति वेतन में संशोधन के एवज में मंडी परिषद के उपनिदेशक शिव कुमार राघव ने उनसे 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। सोमवार को उपनिदेशक ने काम से पहले 30 हजार रुपये बतौर पहली किस्त मांगे। रिश्वत लेने के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। टीम उन्हें सीपरी बाजार थाने लेकर गई है। उपनिदेशक का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाया गया है।
पूरी घटना के बारे में टीम की ओर से बताया गया कि शासन के निर्देश पर एंटीकरप्शन टीम ने पीड़ित के साथ बस स्टैंड स्थित मंडी परिषद में छापा मारा। वहां उपनिदेशक ने पीड़ित से काम करने के लिए रिश्वत की पहली किश्त 30,000 रुपये मांगी। जैसे ही पीड़ित ने उपनिदेशक को रिश्वत की रकम दी, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मंडी परिषद में भ्रष्टाचार पर यह कार्रवाई हड़कंप मचा गई। टीम उपनिदेशक को पकड़कर थाना सीपरी बाजार ले गई, जहां उससे पूछताछ और कार्रवाई जारी है।
शिवाजी नगर निवासी ब्रज मोहन मिश्र का आरोप है कि उनके सेवानिवृत्ति वेतन में संशोधन के एवज में मंडी परिषद के उपनिदेशक शिव कुमार राघव ने उनसे 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। सोमवार को उपनिदेशक ने काम से पहले 30 हजार रुपये बतौर पहली किस्त मांगे। रिश्वत लेने के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। टीम उन्हें सीपरी बाजार थाने लेकर गई है। उपनिदेशक का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाया गया है।
पूरी घटना के बारे में टीम की ओर से बताया गया कि शासन के निर्देश पर एंटीकरप्शन टीम ने पीड़ित के साथ बस स्टैंड स्थित मंडी परिषद में छापा मारा। वहां उपनिदेशक ने पीड़ित से काम करने के लिए रिश्वत की पहली किश्त 30,000 रुपये मांगी। जैसे ही पीड़ित ने उपनिदेशक को रिश्वत की रकम दी, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मंडी परिषद में भ्रष्टाचार पर यह कार्रवाई हड़कंप मचा गई। टीम उपनिदेशक को पकड़कर थाना सीपरी बाजार ले गई, जहां उससे पूछताछ और कार्रवाई जारी है।
You may also like
अगर नही लेना चाहते भविष्य` में गंजेपन का गम तो ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल
जिन्हें भारत ने सर आंखों` पर बैठाया पाकिस्तान में मिली सजा! आखिर कहां गायब हो गईं ये 2 लड़कियां?
शान से जीने के लिए` इन तीन कामों में बनो बेशर्म हमेशा खुश और सफल रहने के मंत्र
राजमा: सेहत के लिए फायदेमंद और स्वादिष्ट विकल्प
अगर आपकी कार पानी में` गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए