Next Story
Newszop

बिहार में विपक्ष की हवा निकालने की तैयारी में NDA, तैयार है बीजेपी का पूरा खाका; ये रहा पूरा प्लान

Send Push
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र पूरा होने के बाद बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का फोकस बिहार विधानसभा चुनाव पर होगा। यहां एनडीए नेता अलग अलग विधानसभा में सम्मेलन करेंगे जिसकी शुरुआत 23 अगस्त से होगी। पहला फेज 15 दिनों तक चलेगा और पहले फेज में उन सीटों पर यह सम्मेलन होंगे जो सीटें पिछले चुनाव में एनडीए ने जीती थी। दूसरे फेज में वे सीटें होंगी जहां बहुत कम मार्जिन से एनडीए उम्मीदवार की हार हुई थी।



फेज वाइज कैंपेनबीजेपी के एक सीनियर नेता ने बताया कि 23 अगस्त से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए एनडीए के बिहार नेताओं की मीटिंग्स हो चुकी है और पूरा खाका तैयार हो चुका है। पहले फेज 23 अगस्त से 15 दिनों तक चलेगा। इसके लिए 5 टीम बनाई गई हैं और हर टीम में 4-4 नेता हैं। पहले फेज में वे विधानसभा सीटें कवर की जाएंगी जहां पिछले चुनाव में एनडीए को जीत मिली थी।



हर विधानसभा क्षेत्र में छोटी छोटी सभा भी कराई जाएंगी। बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और जेडीयू ने 115 सीटों पर। तब बीजेपी ने 74 सीटों पर दर्ज की और जेडीयू 43 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई। हम ने 7 सीटों पर लड़ा और चार जीती। वीआईपी ने 11 पर लड़ा और चार जीती। वीआईपी अब महागठबंधन के साथ है।



दूसरे फेज में 52 सीटेंबीजेपी नेता ने बताया कि पहला फेज पूरा होने के तुरंत बाद दूसरा फेज शुरू किया जाएगा। इसमें 52 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। ये वे सीटें हैं जहां पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार कम वोटों से ही चुनाव जीतने से रह गए। इसके बाद फिर बाकी बची सीटों पर सम्मेलन होंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि इसके लिए एनडीए में शामिल सभी दलों से एक एक नेता को मिलाकर टीम बनाए है जो पूरे सम्मेलनों का कॉर्डिनेशन देखेगी।



पिछले विधानसभा चुनाव में एलजेपी (पासवान) एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं थी। तब एलजेपी (पासवान) ने 134 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि सीट एक ही जीत पाई। इस बार वह एनडीए के साथ है। बीजेपी नेता ने बताया कि इसमें बिहार सरकार के कामों की बात होगी। साथ ही लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह एनडीए सरकार ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल की है।



एनबीटी लेंसः विपक्ष के उठाए गए मुद्दों का मिलेगा जवाब

बीजेपी इन सम्मेलनों के जरिए विपक्ष के उन सवालों की हवा निकालने की कोशिश करेगी जो स्पेशल इंटेंसिव रिविजन का विरोध करते हुए विपक्ष उठा रहा है। विपक्ष लगातार एनडीए सरकार और चुनाव आयोग को घेर रहा है। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि हम इन सम्मेलनों के जरिए राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के झूठ की पोल भी खोलेंगे। लोगों को बताएंगे कि क्यों ये लोग स्पेशल इंटेंसिव रिविजन का विरोध कर रहे हैं। साथ ही इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता हर वोटर तक तो पहुंचेंगे ही और इसके साथ ही अगर किसी को वोटर लिस्ट को लेकर कोई दुविधा है तो उसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी। इन सम्मेलनों के जरिए एनडीए की योजना विपक्ष के कैंपेन की काट ढूंढना भी है।

Loving Newspoint? Download the app now