मुकेश खन्ना अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। 1990 के दशक में उन्हें खासकर बच्चों ने 'शक्तिमान' के किरदार में काफी पसंद किया है। 'शक्तिमान' को लेकर फिल्म की चर्चा होने लगी तो इस रोल के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आया, जिसे लेकर मुकेश खन्ना ने अपनी तरफ से नाराजगी जताई थी। अपने एक इंटरव्यू में मुकेश ने रणवीर सिंह को लेकर कुछ और बातें कही थीं।
उन्होंने 'galattaindia' से बातचीत में आजकल सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लीलता पर बात की थी और कहा था, 'मैं नॉर्मल के लिए इतना बोल जाता हूं तो अब्नॉर्मल के लिए तो थप्पड़ ही मारूंगा... और क्या। एक किसी ने स्टूपिड स्टेटमेंट दिया था, आपके साथ क्या दिक्कत है, अगर मेरे पास है तो मैं फ्लॉन्ट करूंगी। अरे तुम फ्लॉन्ट करोगे, नहीं बोलना चाहिए लेकिन बोला जा चुका है...रणवीर सिंह को कहा गया था उस वक्त, आज वो मुकर रहा है।'
रणवीर सिंह ने कहा था- मैं कम्फर्टेबल हूं तो बोले थे मुकेश
मुकेश खन्ना ने कहा, 'आज वो कह रहा है, गलती से उन्होंने शूट करवा लिया, मेरे को मालूम नहीं है, मैं शूट करता था, यहां आता था फिर वहां जाता था। उस वक्त एक स्टेटमेंट आया था, मैंने भी ये पॉइंट उठाया था...काहे को करते हो? और उसका स्टेटमेंट आया था कि..मैं इसे करने को लेकर कम्फर्टेबल हूं। मैंने एक डाला था और कहा था- हम कम्फर्टेबल नहीं हैं।'
'यूथ को आप अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर बिगाड़ नहीं सकते'
उन्होंने कहा, 'आप बाथरूम में जाकर करिए न जो कुछ करना है। तो ये बोलना न कि मैं अपनी बॉडी दिखा रही हूं क्योंकि मेरे पास है, ये हमारे अश्लीलता के क्लॉज़ में आता है कि ...आज के यूथ को आप अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर बिगाड़ नहीं सकते। आप अपनी टेरटरी के खिलाफ नहीं बोल सकते।'
'आज यूट्यूब पर चौथी क्लास के बच्चे 12वीं क्लास का नॉलेज ले रहे हैं'
मुकेश खन्ना ने कहा था, 'अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि छोटे कपड़े पहनकर आऊं और कुछ भी करूं। इन्हें कौन रोकेगा। पूरा यूट्यूब भर गया है। ये बच्चे जो चौथी क्लास के हैं और 12वीं क्लास का नॉलेज ले रहे हैं, भटक गए हैं, भ्रमित हो जाएंगे। यूट्यूब को बहुत कुछ करना बाकी है। मैंने कहा था ओटीटी पर सेंसर बोर्ड लाओ, सेंसर बोर्ड लाओ...अब जाकर आया है। मैं कई बार बोल तो जाता हूं, मैं बोल तो गया हूं, न मैं एमपी हूं न एमएलए हूं और न कॉर्पोरेटर हूं। मैं कौन हूं, मानना है तो मानो नहीं तो मैं निकल जाता हूं।'
उन्होंने 'galattaindia' से बातचीत में आजकल सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लीलता पर बात की थी और कहा था, 'मैं नॉर्मल के लिए इतना बोल जाता हूं तो अब्नॉर्मल के लिए तो थप्पड़ ही मारूंगा... और क्या। एक किसी ने स्टूपिड स्टेटमेंट दिया था, आपके साथ क्या दिक्कत है, अगर मेरे पास है तो मैं फ्लॉन्ट करूंगी। अरे तुम फ्लॉन्ट करोगे, नहीं बोलना चाहिए लेकिन बोला जा चुका है...रणवीर सिंह को कहा गया था उस वक्त, आज वो मुकर रहा है।'
रणवीर सिंह ने कहा था- मैं कम्फर्टेबल हूं तो बोले थे मुकेश
मुकेश खन्ना ने कहा, 'आज वो कह रहा है, गलती से उन्होंने शूट करवा लिया, मेरे को मालूम नहीं है, मैं शूट करता था, यहां आता था फिर वहां जाता था। उस वक्त एक स्टेटमेंट आया था, मैंने भी ये पॉइंट उठाया था...काहे को करते हो? और उसका स्टेटमेंट आया था कि..मैं इसे करने को लेकर कम्फर्टेबल हूं। मैंने एक डाला था और कहा था- हम कम्फर्टेबल नहीं हैं।'
'यूथ को आप अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर बिगाड़ नहीं सकते'
उन्होंने कहा, 'आप बाथरूम में जाकर करिए न जो कुछ करना है। तो ये बोलना न कि मैं अपनी बॉडी दिखा रही हूं क्योंकि मेरे पास है, ये हमारे अश्लीलता के क्लॉज़ में आता है कि ...आज के यूथ को आप अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर बिगाड़ नहीं सकते। आप अपनी टेरटरी के खिलाफ नहीं बोल सकते।'
'आज यूट्यूब पर चौथी क्लास के बच्चे 12वीं क्लास का नॉलेज ले रहे हैं'
मुकेश खन्ना ने कहा था, 'अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि छोटे कपड़े पहनकर आऊं और कुछ भी करूं। इन्हें कौन रोकेगा। पूरा यूट्यूब भर गया है। ये बच्चे जो चौथी क्लास के हैं और 12वीं क्लास का नॉलेज ले रहे हैं, भटक गए हैं, भ्रमित हो जाएंगे। यूट्यूब को बहुत कुछ करना बाकी है। मैंने कहा था ओटीटी पर सेंसर बोर्ड लाओ, सेंसर बोर्ड लाओ...अब जाकर आया है। मैं कई बार बोल तो जाता हूं, मैं बोल तो गया हूं, न मैं एमपी हूं न एमएलए हूं और न कॉर्पोरेटर हूं। मैं कौन हूं, मानना है तो मानो नहीं तो मैं निकल जाता हूं।'
You may also like
Irani Cup: विदर्भ ने दूसरी पारी में बनाई 200 से ज्यादा रनों की बढ़त, मुश्किल में रजत पाटीदार की रेस्ट ऑफ इंडिया
GF का फोन था बिजी रात 2` KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
अ.भा. कायस्थ महासभा के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त कथा शनिवार से
नेपाल से फरार कैदी चंपावत में गिरफ्तार, एसएसबी ने एपीएफ को सौंपा
Bigg Boss 19 LIVE: घरवालों ने बिग बॉस को दी धमकी तो मची भसड़, अभिषेक-अमल लड़ाई में मारने दौड़े, सबने माइक उतारा