अगली ख़बर
Newszop

Jharkhand by-poll: घाटशिला उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पांच नेताओं ने थामा JMM का दामन

Send Push
जमशेदपुर: झारखंड की घाटशिला सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। राजनीतिक हलकों में इसे घाटशिला उपचुनाव से पहले जेएमएम की रणनीतिक बढ़त माना जा रहा है।


पूर्वी सिंहभूम के बीजेपी नेताओं ने किया पाला बदल

जेएमएम में शामिल होने वालों में पूर्वी सिंहभूम ज़िला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जम्बू अखाड़ा के संस्थापक बंटी सिंह (भादुभासा) समेत कई बीजेपी नेता शामिल हैं। इन नेताओं ने कहा कि वे लंबे समय से पार्टी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट थे और अब राज्य के विकास के लिए जेएमएम के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं के शामिल होने से घाटशिला और आस-पास के क्षेत्रों में जेएमएम को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी।

JMM सबको साथ लेकर चलता है: सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा, 'जेएमएम जनता की पार्टी है। हम सबको साथ लेकर झारखंड को नई दिशा देना चाहते हैं। जो भी लोग जनसेवा की भावना से जुड़ना चाहते हैं, उनका हमारे परिवार में स्वागत है।' उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता भाजपा की नीतियों से नाराज़ है और जेएमएम गठबंधन एकजुट होकर मैदान में उतर रहा है।

बीजेपी में मचा हड़कंप, पांच नेताओं को किया गया निलंबित
बीजेपी ने इस घटनाक्रम को ‘विचारधारा से भटकाव’ बताया है। पार्टी ने पूर्वी सिंहभूम के पांच नेताओं को निलंबित कर दिया है और बयान जारी कर कहा कि 'जो लोग व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं, वे जनता के भरोसे से गद्दारी कर रहे हैं।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें