लखनऊ: ओडिशा के एक अनाथ आश्रम से भागकर ऐशबाग पहुंचा युवक शनिवार रात गुलजार नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार सुबह टंकी पर युवक को देख लोग इकट्ठा होने लगे। भीड़ जुटते ही वह डर गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। बाजारखाला पुलिस ने उसे समझाकर उतारा और आरपीएफ के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
You may also like

अयोध्या में संपन्न हुई राम यात्रा: मोरारी बापू के कथा वाचन के साथ हुआ आस्था के गृह-आगमन का शुभ समापन

वाराणसी में गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने, थूकने पर लग रहा जुर्माना

करोड़पति बननेˈ के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें﹒

पति केˈ होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒

बड़े भाईˈ की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे﹒




