अगली ख़बर
Newszop

फोन उठा लो प्लीज, नहीं तो मेरा मरा मुंह देखोगी... रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद के चैट X पर शेयर किए

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय मंच पर तिरंगा बुलंद करने वाली इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी न्याय के लिए चार महीने से भटक रही हैं। रोहिणी घावरी ने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। रोहिणी नगीना सांसद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी घावरी बीते कुछ दिनों से सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वो लगातार रोजाना नए-नए खुलासे कर रही हैं। इसी बीच रोहिणी ने चंद्रशेखर आजाद से हुई चैट की कुछ स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं, जिसमें नगीना सांसद रोहिणी से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।



स्विट्जरलैंड में रह रही पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद के कुछ स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि सांसद बनने से पहले रोहिणी जैसा साथी किस्मत वालों को मिलता है। सांसद बनने के बाद कौन रोहिणी मैं नहीं जानता। रोहिणी ने लिखा कि लोग अपनी दो कौड़ी की सफलता के लिए किसी का पूरा जीवन बर्बाद कर देते है और सुकून से जीते हैं। अगर कानून इसे सजा नहीं देगा तो मैं दूंगी, यह मेरा वादा है।



शब्दों के लिए माफी चाहता हूं- चंद्रशेखर

वहीं, रोहिणी ने चैट के जो पोस्ट शेयर किए हैं, उसमें चंद्रशेखर आजाद की ओर से लिखा गया कि 'मैं अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए माफी चाहता हूं। मैं आपके फैसले का सम्मान करता हूं। चंद्रशेखर ने बातचीत के दौरान लिखा कि मेरे शब्दों के द्वारा जो आपका अपमान हुआ है, उसके लिए हो सके तो मुझे माफ कर देना। आप के जैसा साथी किस्मत वाले को मिलता है। बुरा यह है कि मैं बचपन से ही बदनसीब हूं। आप कामयाब हो अपने लक्ष्य में मेरी मंगलकामनाएं। माफी चाहता हूं, मैं अब इस ग्रुप का हिस्सा नहीं रह पाऊंगा। मैं अपने दर्द को बांटना नहीं, बढ़ाना चाहता हूं, जो ये मुझे सोने ना दें। जय भीम आपको।





रोहिणी ने दो पर्सनल चैट शेयर किए

रोहिणी ने चंद्रशेखर से जुड़ा एक ग्रुप चैट और दो पर्सनल चैट शेयर किए हैं। पर्सनल चैट में चंद्रशेखर ने लिखा कि प्लीज फोन, हालत समझो, बच्चे की तरह मत करो, प्लीज बात करो, अभी मेरी घर बात हुई है, मेरा मरा मुंह देखोगी, अगर अब फोन नहीं उठाया, फोन उठा लो प्लीज, आपको आपकी मम्मी की कसम है, फोन उठाओ। इस तरह पूरी चैट में नगीना सांसद रोहिणी को फोन उठाने के लिए गुहार लगाते नजर आए हैं।



पुलिस आपकी ताकत देखती है- रोहिणी

वहीं, एक दूसरे पोस्ट में रोहिणी घावरी ने लिखा कि एक मामूली सा निर्दलीय सांसद देश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है, क्या गजब राजनीति है। कोई भी अपराधी वोट लाने लायक बन जाओ, फिर चाहे जितने अपराध करो, बच जाओगे, क्योंकि पुलिस आपकी ताकत देखेगी, कुकर्म नहीं। मुख्यमंत्री जेल जा सकते है। यहां एक FIR तक नहीं हो रही। डॉ. रोहिणी घावरी ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों और कौन इसे बचा रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें