सागर: मध्य प्रदेश के देवरी में एक सनकी बेटे ने पिता की गाली इनती नगवार गुजरी कि उसने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। पिता को बचाने दौड़ी मां के सिर पर पत्थर पटककर उसकी भी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शवों के पास करीब आधे घंटे तक बैठा रहा...
सागर जिले की देवरी तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-44 के किनारे स्थित टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे की छब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतक दंपती की पहचान गणेश सेन (55 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति सेन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके घर के आंगन में खून से लथपथ पाए गए।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कोई वजह नहीं बताई
वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम और टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे शिवराज सेन को हिरासत में ले लिया है।
शव के पास बैठा मिला आरोपी, हिरासत में लिया
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने माता-पिता की हत्या क्यों की। इलाके में वारदात के 24 घंटे बाद भी सन्नाटा पसरा है।
सागर जिले की देवरी तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-44 के किनारे स्थित टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे की छब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतक दंपती की पहचान गणेश सेन (55 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति सेन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके घर के आंगन में खून से लथपथ पाए गए।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कोई वजह नहीं बताई
वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम और टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे शिवराज सेन को हिरासत में ले लिया है।
शव के पास बैठा मिला आरोपी, हिरासत में लिया
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने माता-पिता की हत्या क्यों की। इलाके में वारदात के 24 घंटे बाद भी सन्नाटा पसरा है।
You may also like

पैरोंˈ की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज﹒

प्रोपर्टीˈ खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी﹒

40-50ˈ की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर﹒

सिर्फˈ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

(अपडेट) मप्र ने देश में पहली बार पीपीपी मोड पर की चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल




