राष्ट्रीय मिति वैशाख 21, शक संवत 1947, वैशाख, शुक्ल, चतुर्दशी, रविवार, विक्रम संवत 2082। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 29, जिल्काद 12, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 11 मई सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक। चतुर्दशी तिथि रात्रि 08 बजकर 02 मिनट तक उपरांत पूर्णिमा तिथि का आरंभ। स्वाती नक्षत्र प्रातः सूर्योदय से लेकर अगले दिन प्रातः 06 बजकर 17 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ। व्यतीपात योग अगले दिन तड़के 05 बजकर 01 मिनट तक उपरांत वरीयान योग का आरंभ। गर करण प्रातः 06 बजकर 46 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा। आज श्री नृसिंह जयंती, श्री छिन्नमस्तिका जयंती। सूर्योदय का समय 11 मई 2025 : सुबह में 5 बजकर 32 मिनट तक। सूर्यास्त का समय 11 मई 2025 : शाम में 7 बजकर 2 मिनट पर । आज का शुभ मुहूर्त 11 मई 2025 :ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 51 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 33 मिनट से 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्य रात्रि रात में 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम में 7 बजकर 1 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 11 मई 2025 :शाम में 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। अमृत काल का समय सुबह में 8 बजकर 55 मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक। दुर्मुहूर्त काल शाम में 5 बजकर 15 मिनट से 6 बजकर 9 मिनट तक। भद्राकाल का समय रात में 8 बजकर 1 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 32 मिनट तक आज का उपाय : आज मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल अर्पित करें (आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा)
You may also like
एक साथ बन रहे कई योग इन 4 राशियों को होगा बंपर लाभ, सभी प्रयास होंगे सफल
Budh Gochar: 15 मई से भरणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा बुध, इस राशि वालों पर होगी कृपा
अभी मेहंदी भी नहीं उतरी थी; शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन को छोड़कर देश सेवा के लिए रवाना हुआ जवान!….
भारत की पाक को चेतावनीः कोई भी आतंकी हमला हुआ तो माना जाएगा युद्ध….
डरावनी भूतनी का वीडियो वायरल, लोगों में मची खलबली