शादाब रिजवी, मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक कारोबारी शाहनवाज राणा के बेटे अब्दुल अहद राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अहद पर आरोप है कि उसने जीएसटी की छापे के बाद मुजफ्फरनगर जेल भेजे गए अपने पिता को मोबाइल पहुंचाया था। अहद के खिलाफ छापे के दौरान जीसीटी टीम पर हमला करने का भी आरोप है।
मुजफ्फरनगर पुलिस के मुताबिक बुधवार आधी रात को 12 बजे के बाद अब्दुल अहद राणा को पुलिस ने एक शादी समारोह से गिरफ्तार किया। एसएसपी संजय वर्मा के मुताबिक ब्दुल अहद को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। अहद के खिलाफ करीब आठ महीने पहले जीएसटी टीम के सदस्य ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
ये था मामला
पांच दिसंबर 2024 को बसपा के पूर्व विधायक शहनवाज राणा की 'राणा स्टील फैक्ट्री' में जीएसटी टीम ने छापा मारा था। जीएसटी टीम ने खुद पर हमला करने का आरोप लगाते हुए शहनवाज राणा समेत 200-300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ था। शाहनवाज राणा को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। हमले में बेटे अब्दुल अहद राणा को भी आरोपी बनाया था।
हमला के मामले में गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था। 5 मार्च 2025 को जेल में शाहनवाज राणा के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। इस मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, बेटे अब्दुल अहद, रिश्तेदार पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी और गाजी के नौकर आमिर समेत 5 लोगों के मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बाद में शाहनवाज राणा को चित्रकूट जेल शिफ्ट कर दिया था। 24 अगस्त 2025 को शहनवाज राणा को जीएसटी चोरी और गैंगस्टर ऐक्ट में जमानत मिल गई थी। अब उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर पुलिस के मुताबिक बुधवार आधी रात को 12 बजे के बाद अब्दुल अहद राणा को पुलिस ने एक शादी समारोह से गिरफ्तार किया। एसएसपी संजय वर्मा के मुताबिक ब्दुल अहद को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। अहद के खिलाफ करीब आठ महीने पहले जीएसटी टीम के सदस्य ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
ये था मामला
पांच दिसंबर 2024 को बसपा के पूर्व विधायक शहनवाज राणा की 'राणा स्टील फैक्ट्री' में जीएसटी टीम ने छापा मारा था। जीएसटी टीम ने खुद पर हमला करने का आरोप लगाते हुए शहनवाज राणा समेत 200-300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ था। शाहनवाज राणा को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। हमले में बेटे अब्दुल अहद राणा को भी आरोपी बनाया था।
हमला के मामले में गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था। 5 मार्च 2025 को जेल में शाहनवाज राणा के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। इस मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, बेटे अब्दुल अहद, रिश्तेदार पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी और गाजी के नौकर आमिर समेत 5 लोगों के मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बाद में शाहनवाज राणा को चित्रकूट जेल शिफ्ट कर दिया था। 24 अगस्त 2025 को शहनवाज राणा को जीएसटी चोरी और गैंगस्टर ऐक्ट में जमानत मिल गई थी। अब उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




