अगली ख़बर
Newszop

चौटाला परिवार में फिर घमासान, अभय चौटाला के बड़े बेटे को जेजेपी ने क्यों भेजा लीगल नाटिस, जानें सबकुछ

Send Push
संदीप सैनी, हिसार : चौटाला परिवार में एक बार फिर घमासान मच गया है। ये घमासान अभय चौटाला के बड़े बेटे कर्ण चौटाला के बयान के बाद मचा है। जननायक जनता पार्टी ने उनके इस बयान पर पर लीगल नोटिस भेजा है। बता दें कि कर्ण चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला के बड़े बेटे हैं। सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन ने कर्ण चौटाला को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि हाल ही में कर्ण ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि 1990 के महम कांड की FIR में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का नाम भी शामिल था, जबकि यह आरोप निराधार है। इससे जेजेपी और प्रदेश के लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। नोटिस में कर्ण को यह चेतावनी भी दी गई है कि वे सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म से उस क्लिप को हटा दें और 15 दिनों के भीतर अपने बयान के लिए माफी मांगें। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


नोटिस में और क्या
नोटिस में कहा गया है कि मैं एडवोकेट मंदीप कुमार बिश्नोई, जननायक जनता पार्टी (JJP) का राज्य प्रवक्ता हूं। हमारी पार्टी की समाज में अच्छी छवि और सम्मान है। डॉ. अजय सिंह चौटाला, जो पहले सांसद थे, अभी हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं। हमारी पार्टी से दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री रहे थे। उन्होंने लिखा कि आप (कर्ण) इंडियन नेशनल लोक दल में एक ऊंचा पद रखते हैं और आपके पिता अभय सिंह चौटाला, उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। हाल ही में मुझे पता चला कि आपने अलग-अलग सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू का वीडियो डाला है। "चौटाला की बात" नाम के उस वीडियो में आपने गलत बातें कही हैं, जिससे अजय चौटाला की बदनामी हुई है।


आपने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए
उन्होंने आगे लिखा कि आपने उस इंटरव्यू में कहा कि महम कांड की जांच CBI कर रही थी और उसमें अभय सिंह का नाम नहीं था, लेकिन अजय सिंह ने FIR में अपना नाम डलवा लिया। आपने मेरी पार्टी के बारे में भी अपमानजनक बातें कही हैं। इस वीडियो से पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला की छवि धूमिल हुई है। आगे कहा कि आपकी इन झूठी बातों से मेरी पार्टी को मानसिक पीड़ा, अपमान, प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है। इससे हमारी पार्टी की छवि कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम लोगों के बीच खराब हुई है। आपने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं जो सच नहीं हैं।


न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें