पटनाः केंद्रीय मंत्री है। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन है। आधी रात को सड़क पर नाचते युवाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर लालू की सरकार होती तो ये युवा गुंडों द्वारा उठा लिए जाते।
बिहार की सड़कें अच्छी,युवा आधी रात को नाच रहे
जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बिहार की सड़कें अच्छी हैं। इन सड़कों पर युवा आधी रात को नाच रहे हैं। यह दिखाता है कि बिहार में सुशासन वाली सरकार है। उन्होंने लालू परिवार की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर जंगल राज होता, तो तेजस्वी यादव सहित इन युवाओं को गुंडे उठा ले जाते।
लालू राज मुख्यमंत्री निवास पर पर 'कट्टे पर डिस्को'-मांझी
मांझी ने आगे कहा कि "जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो ये सारे युवा मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होतें। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार जरूरी है। उन्होंने युवाओं के सुरक्षित माहौल को एनडीए सरकार की देन बताया।
बिहार की सड़कें अच्छी,युवा आधी रात को नाच रहे
जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बिहार की सड़कें अच्छी हैं। इन सड़कों पर युवा आधी रात को नाच रहे हैं। यह दिखाता है कि बिहार में सुशासन वाली सरकार है। उन्होंने लालू परिवार की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर जंगल राज होता, तो तेजस्वी यादव सहित इन युवाओं को गुंडे उठा ले जाते।
बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 2, 2025
जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो @yadavtejashwi सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जातें और मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर… pic.twitter.com/hmVsmKUB88
लालू राज मुख्यमंत्री निवास पर पर 'कट्टे पर डिस्को'-मांझी
मांझी ने आगे कहा कि "जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो ये सारे युवा मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होतें। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार जरूरी है। उन्होंने युवाओं के सुरक्षित माहौल को एनडीए सरकार की देन बताया।
You may also like
झारखंड: जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन बड़ी वारदात, कारोबारी की आंखों में मिर्च झोंक 30 लाख लूटे
शानदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 847 अंक तक टूटा
(अपडेट) स्टॉक मार्केट में ओवल प्रोजेक्ट्स की सपाट एंट्री, मामूली फायदे में आईपीओ निवेशक
अररिया–गलगलिया रेललाइन के उद्घाटन से पूर्व तीन नई ट्रेनों की सौगात, नरपतगंज से अमृतसर के लिए भी चलेगी ट्रेन
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद केस के निष्पादन में विलंब पर डेढ़ साल से जेल में बंद आरोपी ने एडीजे प्रथम से लगाई गुहार