टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, इस बात का एहसास आपको दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव को देखकर हो जाएगा। 1 TB की इस सबसे छोटी पेन ड्राइव को SanDisk ने लॉन्च किया है और यह एक Type C पेन ड्राइव है। दिखने में यह कि वायरलेस माउस के ब्लूटूथ रिसीवर जैसी लगती है लेकिन बावजूद इसके इसमें 1TB की स्टोरेज मिल जाती है। यह पेन ड्राइव उन लोगों के लिए परफेक्ट रहेगी, जो अपने डिवाइस में एक बार पेन ड्राइव लगाकर भूल जाना चाहते हैं।
SanDisk Extreme Fit USB-C के नाम से लॉन्च हुई इस पेन ड्राइव का वजन सिर्फ 3 ग्राम है। इसे आप अपने लैपटॉप या टैबलेट में लगाकर भूल सकते हैं क्योंकि अपने डिजाइन की वजह से यह बाहर की बहुत कम निकलता है। ट्रैवल करने वाले फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स और प्रोफेशनल्स के लिए यह बेहद काम का साबित हो सकता है। इसके शुरुआती स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14.99 डॉलर यानी कि करीब 1,330 रुपये से शुरु हो जाती है।
छोटे पैकेट में बड़ा धमाकाSanDisk Extreme Fit USB-C दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव होने के बावजूद कमाल के फीचर्स लेकर आती है। सबसे पहले तो इसे किसी भी डिवाइस पर लगाकर छोड़ा जा सकता है। इसके अलावा यह USB 3.2 Gen 1 इंटरफेस का इस्तेमाल करती है, जिससे 400 MB/s तक की रीड स्पीड मिल जाती है। भले यह मार्केट में मौजूद सबसे तेज पेन ड्राइव ना हो लेकिन फोटो और वीडियो स्टोरेज के लिए यह बेहतरीन है।
इसके अलावा टाइप सी कनेक्टर के साथ आने की वजह से इसे लगभग सभी मॉडर्न डिवाइसेज के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पेन ड्राइव उन लोगों के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है, जो Macbook Air का बेस वेरिएंट इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसे Macbook Air के साथ लगाकर छोड़ा जा सकता है और यह एक्स्ट्रा स्टोरेज का एक ऑप्शन बन सकता है।
कीमत और स्टोरेज ऑप्शन्सSanDisk Extreme Fit USB-C पेन ड्राइव कई स्टोरेज वेरिएंट्स में आती है। इसके 1TB वाले वर्जन की कीमत 117.99 डॉलर यानी कि करीब 10,455 रुपये है। अगर आपको इतनी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत नहीं है, तो आप 64GB वाले वेरिएंट को 14.99 डॉलर यानी कि करीब 1,330 रुपये, 128GB वाले वेरिएंट को19.99 डॉलर यानी कि करीब 1,771 रुपये, 256GB वाले वेरिएंट को 27.99 डॉलर यानी कि करीब 2,480 रुपये और 512GB वाले वेरिएंट को 52.99 डॉलर यानी कि करीब 4,95 रुपये में खरीद सकते हैं।
बता दें कि सैमसंग की 400 MB/s रीड स्पीड देने वाली Type-C ड्राइव का 512GB वाला वेरिएंट इससे 20 डॉलर ज्यादा महंगा आता है। इसके अलावा वह साइज में भी बड़ा होता है।
SanDisk Extreme Fit USB-C के नाम से लॉन्च हुई इस पेन ड्राइव का वजन सिर्फ 3 ग्राम है। इसे आप अपने लैपटॉप या टैबलेट में लगाकर भूल सकते हैं क्योंकि अपने डिजाइन की वजह से यह बाहर की बहुत कम निकलता है। ट्रैवल करने वाले फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स और प्रोफेशनल्स के लिए यह बेहद काम का साबित हो सकता है। इसके शुरुआती स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14.99 डॉलर यानी कि करीब 1,330 रुपये से शुरु हो जाती है।
छोटे पैकेट में बड़ा धमाकाSanDisk Extreme Fit USB-C दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव होने के बावजूद कमाल के फीचर्स लेकर आती है। सबसे पहले तो इसे किसी भी डिवाइस पर लगाकर छोड़ा जा सकता है। इसके अलावा यह USB 3.2 Gen 1 इंटरफेस का इस्तेमाल करती है, जिससे 400 MB/s तक की रीड स्पीड मिल जाती है। भले यह मार्केट में मौजूद सबसे तेज पेन ड्राइव ना हो लेकिन फोटो और वीडियो स्टोरेज के लिए यह बेहतरीन है।
इसके अलावा टाइप सी कनेक्टर के साथ आने की वजह से इसे लगभग सभी मॉडर्न डिवाइसेज के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पेन ड्राइव उन लोगों के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है, जो Macbook Air का बेस वेरिएंट इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसे Macbook Air के साथ लगाकर छोड़ा जा सकता है और यह एक्स्ट्रा स्टोरेज का एक ऑप्शन बन सकता है।
कीमत और स्टोरेज ऑप्शन्सSanDisk Extreme Fit USB-C पेन ड्राइव कई स्टोरेज वेरिएंट्स में आती है। इसके 1TB वाले वर्जन की कीमत 117.99 डॉलर यानी कि करीब 10,455 रुपये है। अगर आपको इतनी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत नहीं है, तो आप 64GB वाले वेरिएंट को 14.99 डॉलर यानी कि करीब 1,330 रुपये, 128GB वाले वेरिएंट को19.99 डॉलर यानी कि करीब 1,771 रुपये, 256GB वाले वेरिएंट को 27.99 डॉलर यानी कि करीब 2,480 रुपये और 512GB वाले वेरिएंट को 52.99 डॉलर यानी कि करीब 4,95 रुपये में खरीद सकते हैं।
बता दें कि सैमसंग की 400 MB/s रीड स्पीड देने वाली Type-C ड्राइव का 512GB वाला वेरिएंट इससे 20 डॉलर ज्यादा महंगा आता है। इसके अलावा वह साइज में भी बड़ा होता है।
You may also like

पैनिक अटैक आते थे, कांप रही थी, इस दोस्त ने दिया साथ... शोएब मलिक से तलाक पर सानिया मिर्जा का छलका दर्द

AH-64E Apache: भारत आ रहे अपाचे हेलीकॉप्टरों के पंख उतारे...पाकिस्तान-तुर्की के लिए अमेरिका ने दिया गच्चा?

Fujiyama power systems IPO: फुजियामा पावर का आज से खुल गया है आईपीओ, जान लीजिए जीएमपी

मानसिक रूप से बीमार महिला का परिवार शादी के लिए गया था बाहर, दरिंदे ने अकेला देख की हैवानियत, बेंगलुरु की घटना चौंकाने वाली

जितेंद्र को यूें देख कैमरे से छिपाने के लिए कूद कर आगे आए जैकी श्रॉफ, लोगों ने सल्यूट कर कहा - कमाल जग्गू दादा




