रिपोर्ट्स के अनुसार, अदार 1.40 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, तो उनकी बीवी के पास भी 660 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में हसीना के पहनावे में शाही ठाठ- बाट अक्सर ही नजर आते हैं। तभी तो मेट गाला में 100 साल पुरानी साड़ी में उनका क्लासी रूप देखने के बाद कान्स से भी ऐसी ही उम्मीद थीं। लेकिन, हसीना यहां जादू न चला पाईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @anaitashroffadajania)
क्या पहना नताशा ने?
नताशा के स्टाइलिश लुक्स अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं और वह अपने कपड़ों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट भी करती हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। हसीना होमबाउंड की पूरी कास्ट के साथ सज-संवरकर आई और Dior की John Galliano की भारत के स्प्रिंग-समर कलेक्शन वाली ब्लैक ड्रेस पहनी। जिसे उन्होंने फर वाली जैकेट के साथ पेयर किया और काला चश्मा लगाकर खूब स्टाइल मारा, फिर भी स्पॉटलाइट जाह्नवी कपूर के नाम रही।
फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी से सजा कॉरसेट गाउन
अब बात करें नताशा के लुक की डीटेल्स की, तो उनके ब्लैक कॉरसेट स्टाइल गाउन को फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। जहां नेकलाइन को डीप रखते हुए उसके नीचे ही कढ़ाई की, तो स्कर्ट पोर्शन को प्लेन रखकर बॉर्डर पर भी फ्लोरल डिजाइन बनाया। जिसे उन्होंने ग्रेस के साथ कैरी तो किया, लेकिन हर बार एक से बढ़कर यूनिक कॉन्सेप्ट लाने वाली हसीना के लुक में दम नहीं लगा।
जैकेट से की ड्रामा लाने की कोशिश
लुक में ड्रामा ऐड करने के लिए नताशा ने येलो-गोल्ड शेड जैकेट कैरी की। जिसकी नेकलाइन को येलो फर डीटेलिंग से सजाया, तो फिर सुनहरा प्रिंटेड डिजाइन दिया और आखिर में डीटेल्ड एम्ब्रॉयडरी से इसे कलरफुल टच दिया। जिसे हसीना ने जैकेट की तरह न पहनते हुए बस अपने कंधों पर कैरी किया।
एक्सेसरीज से दिया लुक को देसी ट्विस्ट

नताशा के फैशनेबल लुक्स के साथ ही उनकी जूलरी भी काफी क्लासी होती है। अब चाहे यहां उनके लुक में इतना मजा न आया हो, लेकिन उन्होंने एक्सेसरीज ने कमी पूरी कर दी। उन्होंने फ्रेंच फैशन डिजाइन Jean Paul Gaultier का स्टाइलिश पिंक क्लच कैरी किया। साथ ही पोल्की और पर्ल वाली स्टनिंग रिंग्स के साथ उनका स्टेटमेंट हार, लुक में देसी ट्विस्ट ले आया।
हेयर- मेकअप रहा कुछ ऐसा
अब रही बात काला चश्मा लगाकर स्टाइल मारती हसीना के लुक को हेयर और मेकअप से फिनिशिंग टच देने की, तो उन्होंने बालों को वेट हेयर लुक देकर स्टाइलिश बन बनाया और मेकअप को सटल रखा। हालांकि, इतना सजने- संवरने के बाद भी कान्स छोड़, नताशा का मेट गाला 2025 लुक ही लोगों का पसंदीदा बना हुआ है।
You may also like
विराट कोहली के साथ पिकलबॉल खेलती नजर आईं अनुष्का शर्मा, कैप्शन में लिखा- RCB स्टाइल...
बॉलीवुड के लापता सितारे: जिनका कोई सुराग नहीं मिला
Motorola Edge 70 Ultra: नया 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट संबंधों में सुधार, आईसीसी की नई व्यवस्था
200 दिन की फ्रीडम! Jio का नया प्लान सुनकर एयरटेल और Vi यूजर्स भी रह गए हैरान