Next Story
Newszop

Delhi News: दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश की चेतावनी, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

Send Push
नई दिल्ली: उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-NCR के लोगों के लिए राहत की खबर है। अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है। हालांकि शुक्रवार दोपहर में भी हल्की बारिश हुई थी लेकिन मौसम में ठंडक का अहसास नहीं हुआ। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लिए आंधी-बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी तेज बारिश की संभावनाएं बन रही हैं।



मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आने वाले पूरे सप्ताह एनसीआर में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 22 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। 22 और 26 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई गई है, वहीं 23, 24 और 25 अगस्त को सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी।





27 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश या गरज-बरस के साथ छींटे पड़ सकते हैं। तापमान भी इस दौरान सामान्य से कम दर्ज किया जाएगा। न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हर दो घंटे में मौसम का मिजाज बदलने के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। सुबह घर से निकलते समय धूप तेज होती है, लेकिन कुछ ही घंटों में अचानक काले बादल छा जाते हैं और तेज बारिश शुरू हो जाती है। इससे ट्रैफिक जाम और जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है।

Loving Newspoint? Download the app now