सुशील कुमार, लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत अब प्लैटफॉर्म नंबर चार और पांच पर कॉन्कोर्स के फाउंडेशन का निर्माण होगा। इस कारण 15 मई से 9 जुलाई तक वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस और गोरखधाम समेत कई ट्रेनें चारबाग के बजाय ऐशबाग, बादशाहनगर, आलमनगर और उतरेटिया स्टेशनों पर रुकेंगी। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 9 जुलाई तक 51813/14 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर तक ही चलेगी। वहीं, 54338/37 सुलतानपुर-लखनऊ और 54332/31 बलरामपुर-लखनऊ आलमनगर तक ही चलेगी। ये ट्रेनें नहीं आएंगी चारबाग
- 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 17 मई से 9 जुलाई तक बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 16 मई से 8 जुलाई तक ऐशबाग व बादशाहनगर में रुकेगी।
- 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को आलमनगर व उतरेटिया में रुकेगी।
- 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून और 1 व 8 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस 17, 19, 24, 26, 31 मई, 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 जून और 5 व 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग स्टेशनों पररुकेगी।
- 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 19 व 26 मई, 2, 9, 16, 23 व 30 जून और 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
You may also like
आपरेशन सिंदूर : संसदीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता के नाम पर मंत्री पीयूष हजारिका ने जताई आपत्ति
राम सागर मिश्र हॉस्पिटल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र
उत्तराखंड के हरिद्वार में रूबी देवी बनकर रह रही बंगालदेशी रूबीना गिरफ्तार, दो बच्चे भी पकड़े गए
पाक पीएम शहबाज शरीफ का कबूलनामा, "9-10 मई की रात भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की थी"
पंजाब में बिहार के छात्रों पर हमला, CS ने लिया संज्ञान, BJP अध्यक्ष बोले- हमारे लोगों को बनाया जा रहा निशाना