अगली ख़बर
Newszop

फाइव विकेट हॉल और बर्थडे... राशिद खान के बाद सिर्फ इस महिला क्रिकेटर ने किया यह कमाल, बना अद्भुत रिकॉर्ड

Send Push
नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप में 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ने इतिहास रचा। हम बात कर रहे हैं एनाबेल सदरलैंड की, जिन्होंने भारत के खिलाफ पंजा खोला। एनाबेल सदरलैंड ने 9.5 ओवर डाले और 40 रन देकर 4.07 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, क्रांति गौड़ और चरणी का विकेट लिया। बता दें कि एनाबेल सदरलैंड का 12 अक्टूबर को जन्मदिन भी था।

अपने बर्थडे पर पंजा खोलकर उन्होंने इतिहास रच दिया। महिला क्रिकेट में वह वनडे फॉर्मेट में अपने जन्मदिन पर 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं ओवरलऑल वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले यह कारनामा राशिद खान ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। राशिद ने अपने बर्थडे पर पंजा खोला था।


ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 48.5 ओवर में 330 रन बना डाले। स्मृति मंधाना ने 80 तो प्रतिका रावल ने 75 रन बनाए। बता दें कि यह भारत का महिला वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर था। जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 तो ऋचा घोष ने 32 रन बनाए। सदरलैंड के पंजे के अलावा सोफी मोलीन्यूक्स ने 3 विकेट लिए थे। मेगन शूट और एश्ले गार्डनर ने 1-1 विकेट लिया था।

एलिसा हीली के शतक से हारा भारत
331 रन का टारगेट देने के बाद भी भारत मैच हार गया। ऑस्ट्रेलिया ने 1 ओवर पहले और 3 विकेट रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान एलिसा हीली ने 107 गेंदों का सामना कर 142 रन की गजब पारी खेली। उन्होंने दमदार शतक लगाया। फीबी लीचफील्ड (40), एलिसा पैरी (47 नॉट आउट) और एश्ले गार्डनर (45) ने कुछ अच्छी पारियां खेली। भारत के लिए 3 विकेट नल्लापुरेड्डी चरणी ने लिए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें