नई दिल्ली: साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अमर कॉलोनी इलाके में घर के पास साइकल चला रहे एक बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। वारदात में आठ वर्षीय बच्चा साइकल समेत ट्रक के पिछले पहिये में फंसकर घिसटता चला गया। घटना ओखला सब्जी मंडी के पास हुई। लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ट्रक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के परिजन बिना एमएलसी कराए शव को लेकर घर चले गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और फिर परिजनों को सौप दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।
बहन से मिलने आई थी महिला
पुलिस को दी शिकायत में बच्चे की मां आयशा (36) ने बताया कि वह परिवार के साथ यूपी के बहराइच में रहती है। उनकी बहन गांधी कैंप, ओखला रेलवे स्टेशन के पास श्रीनिवासपुरी में रहती है। आयशा अपने बच्चों के साथ 29 सितंबर को बहन से मिलने उनके घर आई थीं।
शोर मचाने पर भागा ड्राइवर
उसी दिन उनका आठ साल का बेटा अहद पड़ोस के एक बच्चे की साइकल चला रहा था। तभी ओखला मंडी से निकला एक ट्रक रेलवे स्टेशन पार्किंग की तरफ तेजी से मुड़ा और अहद ड्राइवर साइड के पिछले पहिये के नीचे आ गया। साइकल समेत पहिये में फंसे अहद को घिसटते देख लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। अहद को लेकर सफदरजंग गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के परिजन बिना एमएलसी कराए शव को लेकर घर चले गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और फिर परिजनों को सौप दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।
बहन से मिलने आई थी महिला
पुलिस को दी शिकायत में बच्चे की मां आयशा (36) ने बताया कि वह परिवार के साथ यूपी के बहराइच में रहती है। उनकी बहन गांधी कैंप, ओखला रेलवे स्टेशन के पास श्रीनिवासपुरी में रहती है। आयशा अपने बच्चों के साथ 29 सितंबर को बहन से मिलने उनके घर आई थीं।
शोर मचाने पर भागा ड्राइवर
उसी दिन उनका आठ साल का बेटा अहद पड़ोस के एक बच्चे की साइकल चला रहा था। तभी ओखला मंडी से निकला एक ट्रक रेलवे स्टेशन पार्किंग की तरफ तेजी से मुड़ा और अहद ड्राइवर साइड के पिछले पहिये के नीचे आ गया। साइकल समेत पहिये में फंसे अहद को घिसटते देख लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। अहद को लेकर सफदरजंग गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
You may also like
Irani Cup: ईरानी कप जीतने के करीब विदर्भ, रेस्ट ऑफ इंडिया को 330 और रनों की जरूरत
देशभर में FASTag को लेकर हो गया बडा फैसलाः अब सभी टोल प्लाजा पर…
आसानी से क्यों नहीं मिटती चुनाव की` नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए
उत्तराखंड में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, उत्तराखंड पहली बार बना मेजबान
अनुभव सिन्हा ने ओटीटी और सिनेमा पर जताई चिंता, कहा- दर्शक तय करेंगे कि हिंदुस्तान में कैसा सिनेमा बनेगा