नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया के लिए टॉस जीतना एक बड़ी बात हो गई है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया मैच को जीत जा रही थी, लेकिन टॉस के मामले में कप्तान शुभमन गिल की किस्तम बेहद खराब चल रही थी। शुभमन गिल जब से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं उन्होंने पहली बार टॉस जीता है।
लगातार 6 टॉस हारे शुभमन गिल
शुभमन गिल ने 20 जून 2025 को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभाली थी। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। वहां कुल 5 टेस्ट मैच खेले गए, जहां भारतीय टीम एक भी टॉस नहीं जीत सकी। लगातार 5 टॉस हारने के बाद भी शुभमन गिल की टीम ने वह टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म किया था। इंग्लैंड जैसी परिस्थितयों में टॉस का रोल काफी अहम होता है। इंग्लैंड सीरीज खत्म करने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए अहमदाबाद में उतरी। उस मैच में भी गिल टॉस हार गए।
शुभमन गिल को गंभीर, बुमराह और जडेजा ने दी बधाई
लगातार टॉस हारने के बाद टीम में भी एक महौल सा बन गया था कि गिल बार-बार टॉस हारते हैं, लेकिन शुभमन गिल ने जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच का टॉस जीता। शुभमन गिल के साथ-साथ पूरी टीम इंडिया हंसती हुई नजर आई। गिल टॉस के बाद जैसे ही अपने खिलाड़ियों से मिलने के लिए पहुंचे वैसे ही हेड कोच गौतम गंभीर, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने गिल को बधाई दी। जैसे वह कितना बड़ा काम करके वहां पहुंच रहे हो। शुभमन गिल को 112 दिनों के बाद टॉस जीतने का नसीब हुआ है।
लगातार 6 टॉस हारे शुभमन गिल
शुभमन गिल ने 20 जून 2025 को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभाली थी। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। वहां कुल 5 टेस्ट मैच खेले गए, जहां भारतीय टीम एक भी टॉस नहीं जीत सकी। लगातार 5 टॉस हारने के बाद भी शुभमन गिल की टीम ने वह टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म किया था। इंग्लैंड जैसी परिस्थितयों में टॉस का रोल काफी अहम होता है। इंग्लैंड सीरीज खत्म करने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए अहमदाबाद में उतरी। उस मैच में भी गिल टॉस हार गए।
शुभमन गिल को गंभीर, बुमराह और जडेजा ने दी बधाई
लगातार टॉस हारने के बाद टीम में भी एक महौल सा बन गया था कि गिल बार-बार टॉस हारते हैं, लेकिन शुभमन गिल ने जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच का टॉस जीता। शुभमन गिल के साथ-साथ पूरी टीम इंडिया हंसती हुई नजर आई। गिल टॉस के बाद जैसे ही अपने खिलाड़ियों से मिलने के लिए पहुंचे वैसे ही हेड कोच गौतम गंभीर, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने गिल को बधाई दी। जैसे वह कितना बड़ा काम करके वहां पहुंच रहे हो। शुभमन गिल को 112 दिनों के बाद टॉस जीतने का नसीब हुआ है।
You may also like
यूपी में कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा! DA में बढ़ोतरी और 7000 रुपये तक बोनस की तैयारी
उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया,` जब इस एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत
संत प्रेमानंद ने क्यों ठुकराई किडनी? करवा चौथ पर कही ऐसी बात, उड़ गए सुहागिनों के होश!
'पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा अंजाम', काबुल एयरस्ट्राइक के बाद अफगान रक्षा मंत्री का पाक को अल्टीमेटम
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण उपाय वो` भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे