बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीती रात को मम्मी और पापा की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर उनका पूरा परिवार साथ नजर आया। उनके पति रोहनप्रीत सिंह, बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ भी जश्न मनाते दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीती रात की पार्टी की झलक दिखाई है। मालूम हो कि कुछ महीने पहले सोनू ने अपने भाई और बहन के साथ नाता तोड़ लेने का ऐलान किया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही पोस्ट डिलीट भी कर दिया था।Neha Kakkar ने इंस्टाग्राम पर पापा, मम्मी, भाई टोनी और बहन सोनू के साथ फोटो शेयर की। बैकग्राउंड में दीवार पर 'हैप्पी एनिवर्सिरी' था और टेबल पर केक रखा था, जिसमें उनके पैरेंट्स की फोटो बनी थी। नेहा कक्कड़ का पोस्ट पूरी फैमिली ने मिलकर मनाया जश्न नेहा ने कई सारी फोटोज शेयर कीं। एक में पूरी फैमिली डांस करती दिख रही है। नेहा ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ भी मिरर सेल्फी शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या रात थी!!!' इस पर सोनू ने कॉमेंट किया, 'सच में।' बहन सोनू ने किया था नाता तोड़ने का ऐलानकुछ महीने पहले सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सनसनी मचा दी थी। उन्होंने साफ शब्दों में लिखा था कि वो अपने भाई और बहन से नाता तोड़ रही हैं। ये भी बताया था कि उनका दिल बहुत दुखा है। हालांकि, कुछ देर बाद ये पोस्ट हटा दिया था। नेहा का मेलबर्न कॉन्सर्ट का विवादनेहा भी बीते दिनों विवादों के कारण सुर्खियों में थीं। वो मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचीं और स्टेज पर रोने लगीं। बाद में उन्होंने आयोजकों पर भी गंभीर आरोप लगाए। फिर आयोजकों ने पलटवार किया और बताया कि कम दर्शक होने के कारण नेहा शो नहीं करना चाहती थीं।
You may also like
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दो खिलाड़ियों को केवल वाटर बॉय की भूमिका में रखेंगे कोच गंभीर
कल का मौसम 19 मई 2025: दिल्ली, यूपी, राजस्थान... कल भी आंधी बारिश का अलर्ट, यहां लू करेगी परेशान, पढ़िए कल का वेदर अपडेट
केकेआर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद आरसीबी ने टिकट रिफंड की घोषणा की
राहुल गांधी को राजनीति से बचना चाहिए : रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़
जमुई में जन औषधि केंद्र बना लोगों के लिए वरदान, सस्ते दामों पर मिल रही हैं दवाइयां