सनी देओल, रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' को थिएटरों में रिलीज हुए अब 20 दिन बीत चुके हैं। फिल्म धीरे-धीरे अपनी लागत की तरफ खिसक रही है। गोपीचंद मालिनेनी की लिखित इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, ज़रीना वहाब जैसे कलाकार हैं। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। जहां इंडिया में इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ को पार कर गया है, वहीं नेट कलेक्शन अब भी काफी धीमी रफ्तार से बढ़ रही है। आइए जानें 20वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की। 'जाट' की 20वें दिन की कमाई कितनीSacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने सोमवार की ही तरह मंगलवार को 68 लाख रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर ये फिल्म 20 दिनों में भारतीय बॉक्स पर 86.33 करोड़ की कमाई की है। 'जाट' ने दुनिया भर में कितनी कमाई कीवहीं 'जाट' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये 115 करोड़ से आगे निकल चुकी है। वहीं विदेशी धरती पर फिल्म 15 करोड़ के करीब पहुंची है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित ये फिल्म माइथरी मूवी मेकर्स, ज़ी स्टूडियो और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रड्यूस की है। फिल्म 'जाट' की कहानी इस फिल्म 'जाट' की कहानी की बात करें तो ये राणातुंगा नाम के शख्स के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है जिसका किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया है। राणातुंगा श्रीलंका से भाग कर भारत पहुंचता है और वहां वो कई सारे मिलिट्री के लोगों को मार देता है और वहां से सोना लूट लेता है। अब वो लूटा हुआ सोना लेकर भारत आता है। अपनी पहचान छिपाते हुए वो यहां लोगों को डराकर, धमकाकर अपना राज चलाने लगता है। राणातुंगा का सामना 'जाट' सेइसके बाद एक दिन उसका सामना जाट से होता है। इसी जाट के किरदार में सनी देओल हैं और ये राणातुंगा की नाक में नकेल डालकर रखने की तैयारी कर रहा है। फिल्म की कहानी की तुलना शाहरुख के 'जवान' से भी की जा रही है।
You may also like
अक्षय तृतीया और शादियों के शुभ अवसर पर सोने के बाजार में रौनक, 650 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
एफआईआर कर दूंगी…खेसारी संग जुड़ा नाम, फेक न्यूज पर भड़कीं रानी चटर्जी, पहले भी दे चुकी हैं धमकी
भू-राजनीतिक तनाव के बीच सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार
पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम मंदिर हादसे पर जताया दुख, मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हुआ पोस्टपोन, ये बड़ा कारण आया सामने