रश्मि खत्री, देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
मंगलवार को बद्रीनाथ धाम के पास की ऊंची चोटियों पर शाम के समय बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम में आए इस बदलाव से धाम में ठंड बढ़ गई है तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी इसका असर हुआ है।
बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए गए हैं। बर्फीली हवाएं चलने से श्रद्धालुओं को अलाव ने ठिठुरन भरी ठंड से बचाया।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली,टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर से परेशानी हो सकती है।
दिन के समय मौसम सामान्य रहने से राहत होगी लेकिन सुबह और शाम के समय शीत लहर परेशान कर सकती है। 6 से 8 नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरा खाने से सामान्य तापमान में गिरावट आ सकती है।
You may also like

एसआईआर से दहशत और मौतों पर विधानसभा में प्रस्ताव ला सकती है तृणमूल कांग्रेस

मॉयल ने अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

सफर में उल्टी आने पर परेशान? अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम!

गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

Poonam Pandey Sexy Video : सोफे पर बैठ पूनम पांडे ने लगाई आग, सेक्सी वीडियो ने इंटरनेट पर बढ़ाया तापमान




