'द शिप ऑफ थीसियस' और 'तुंबाड' जैसी फिल्मों में नजर आए सोहम शाह की फिल्म 'उफ्फ ये स्यापा' 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब यह ओटीटी पर आ चुकी है। फिल्म में सोहम शाह के साथ नुसरत भरूचा, नोरा फतेही, शारिब हाशमी और ओमकार कपूर भी हैं। यह एक साइलेंट कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें कई ऐसे मोड़ आते हैं कि रोमांच दोगुना हो जाता है। फिल्म की कहानी क्या है और इसे कब और कहां किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, यहां जानिए सब डिटेल:
'उफ्फ ये स्यापा' की कहानी एक साधारण आदमी केसरी लाल सिंह की है, जो पत्नी, एक पड़ोसी, ड्रग्स और दो लाशों के बीच उलझ जाता है। मुश्किलें तब और बढ़ जाती हैं, जब उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली जाती है।
'उफ्फ ये स्यापा' की कहानी
केसरी लाल की पत्नी (नुसरत भरूचा) को शक है कि केसरी का अपनी पड़ोसन कामिनी (नोरा फतेही) के साथ अफेयर चल रहा है। केसरी इस गलतफहमी को दूर करने की कोशिश कर रहा होता है, तभी उसे गलती से ड्रग्स का एक पैकेट मिल जाता है। इसके बाद उसके घर दो लाशें पहुंचती हैं। स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब एक निर्दयी पुलिस इंस्पेक्टर हंसमुख (ओमकार कपूर) जांच करने आता है। केसरी के लिए स्थिति और भी कॉमेडी भरी और साथ ही खतरनाक भी हो जाती है, क्योंकि वह बिना कुछ कहे मामले को सुलझाने की कोशिश करता है। फिल्म बिना किसी डायलॉग के सिर्फ चेहरे के भावों और कॉमेडी के जरिए कहानी कहती है। यह पूरी तरह से गलतफहमियों, समय के बदलाव और अराजक घटनाओं पर आधारित है।
यहां देखिए 'उफ्फ ये स्यापा' का ट्रेलर:
'उफ्फ ये स्यापा' की कास्ट
'उफ्फ ये स्यापा' में सोहम शाह ने केसरी लाल सिंह का रोल प्ले किया है। नुसरत भरूचा उनकी पत्नी पुष्पा और नोरा फतेही पड़ोसन कामिनी के रोल में हैं। वहीं, ओमकार कपूर पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं, तो शारिब हाशमी बहरे बने हैं। इसे जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग और लव रंजन हैं।
कब और कहां देखें 'उफ्फ ये स्यापा'
इस फिल्म को 31 अक्टूबर की रात 12 बजे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है। इसे आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं और लुत्फ उठा सकते हैं।
'उफ्फ ये स्यापा' की कहानी एक साधारण आदमी केसरी लाल सिंह की है, जो पत्नी, एक पड़ोसी, ड्रग्स और दो लाशों के बीच उलझ जाता है। मुश्किलें तब और बढ़ जाती हैं, जब उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली जाती है।
'उफ्फ ये स्यापा' की कहानी
केसरी लाल की पत्नी (नुसरत भरूचा) को शक है कि केसरी का अपनी पड़ोसन कामिनी (नोरा फतेही) के साथ अफेयर चल रहा है। केसरी इस गलतफहमी को दूर करने की कोशिश कर रहा होता है, तभी उसे गलती से ड्रग्स का एक पैकेट मिल जाता है। इसके बाद उसके घर दो लाशें पहुंचती हैं। स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब एक निर्दयी पुलिस इंस्पेक्टर हंसमुख (ओमकार कपूर) जांच करने आता है। केसरी के लिए स्थिति और भी कॉमेडी भरी और साथ ही खतरनाक भी हो जाती है, क्योंकि वह बिना कुछ कहे मामले को सुलझाने की कोशिश करता है। फिल्म बिना किसी डायलॉग के सिर्फ चेहरे के भावों और कॉमेडी के जरिए कहानी कहती है। यह पूरी तरह से गलतफहमियों, समय के बदलाव और अराजक घटनाओं पर आधारित है।
यहां देखिए 'उफ्फ ये स्यापा' का ट्रेलर:
'उफ्फ ये स्यापा' की कास्ट
'उफ्फ ये स्यापा' में सोहम शाह ने केसरी लाल सिंह का रोल प्ले किया है। नुसरत भरूचा उनकी पत्नी पुष्पा और नोरा फतेही पड़ोसन कामिनी के रोल में हैं। वहीं, ओमकार कपूर पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं, तो शारिब हाशमी बहरे बने हैं। इसे जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग और लव रंजन हैं।
कब और कहां देखें 'उफ्फ ये स्यापा'
इस फिल्म को 31 अक्टूबर की रात 12 बजे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है। इसे आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं और लुत्फ उठा सकते हैं।
You may also like

मोकामा तक ही नहीं रहेगा दुलारचंद की हत्या का प्रभाव! इन सीटों पर भी बदलेगा समीकरण, जानें किसकी बढ़ेगी मुश्किल

वर्ल्ड कप फाइनल में अगर बारिश बनी विलेन तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? भारत-साउथ अफ्रीका में से कौन बनेगा चैंपियन... यहां जानिए ICC के रूल

50 लाख फिरौती ली, फिर भी मार डाला इकलौता बेटा... डंकी रूट से US जा रहे हरियाणा के युवराज की हत्या, फूटा मां का दर्द

शतक से चूककर भी छा गए ऋषभ पंत, इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को चटाई धूल, सुथार-कंबोज ने हारा हुआ मैच जिताया

इसरो आज रचेगा इतिहास! 'बाहुबली' से लॉन्च होगा सबसे भारी सैटेलाइट, जान लीजिए कब और कहां देखें Live




