नई दिल्ली : दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी अतुल ऑटो के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। तिपहिया गाड़ियां बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में मंगलवार को कारोबार के दौरान 12% से अधिक तेजी आई थी। आज बीएसई पर शुरुआती कारोबार में यह एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 502.75 रुपये तक गया। दूसरी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 80% की तेजी आई। BSE से मिली जानकारी के मुताबिक विजय केडिया के पास अतुल ऑटो के 18.20% शेयर थे, जो कि 50,50,505 पब्लिक इक्विटी शेयर के बराबर हैं।
अतुल ऑटो का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 693 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 10 दिसंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 407.05 रुपये है। इस साल 13 मार्च को यह इस स्तर तक लुढ़का था। पिछले पांच साल में अतुल ऑटो के शेयरों में 193% से ज्यादा तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 12% से ज्यादा की गिरावट आई है। इस साल कंपनी के शेयरों में करीब 12% की गिरावट आई है। विजय केडिया की निवेश कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास भी अतुल ऑटो के 2.71% शेयर हैं।
तिमाही नतीजेअतुल ऑटो ने सितंबर तिमाही के नतीजे मंगलवार को घोषित किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 80.9% बढ़कर ₹8.27 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह मुनाफा ₹4.57 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की बिक्री 4.49% बढ़कर ₹92.48 करोड़ हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह बिक्री ₹88.50 करोड़ थी। कंपनी के बताया कि मुख्य ऑपरेशंस से उसका कुल रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹200.17 करोड़ हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹181.65 करोड़ था।
अतुल ऑटो का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 693 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 10 दिसंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 407.05 रुपये है। इस साल 13 मार्च को यह इस स्तर तक लुढ़का था। पिछले पांच साल में अतुल ऑटो के शेयरों में 193% से ज्यादा तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 12% से ज्यादा की गिरावट आई है। इस साल कंपनी के शेयरों में करीब 12% की गिरावट आई है। विजय केडिया की निवेश कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास भी अतुल ऑटो के 2.71% शेयर हैं।
तिमाही नतीजेअतुल ऑटो ने सितंबर तिमाही के नतीजे मंगलवार को घोषित किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 80.9% बढ़कर ₹8.27 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह मुनाफा ₹4.57 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की बिक्री 4.49% बढ़कर ₹92.48 करोड़ हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह बिक्री ₹88.50 करोड़ थी। कंपनी के बताया कि मुख्य ऑपरेशंस से उसका कुल रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹200.17 करोड़ हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹181.65 करोड़ था।
You may also like

Rajasthan: अंता उपचुनाव के बाद राजे ने वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का किया आभार व्यक्त

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, धर्मेंद्र की अच्छी सेहत के लिए भी की कामना

प्रधानमंत्री मोदी भूटान से लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल लोगों से की मुलाकात

इस राशि केˈ पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहीं बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल﹒

पीएम मोदी भूटान से लौटकर दिल्ली धमाके में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे




