मगर बिजली की लाइन को बिना इलेक्टिशियन की मदद के गलती से भी न खोलें। इस हैक को अपनाने के लिए भी इलेक्टिशियन का सहारा जरूर लें। वायरल हैक देखने के बाद लोग उस बंदे के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं। जिसने कम खर्चे में ही इस सस्ते जुगाड़ से बारिश के मौसम में बल्ब को बचाया है।
बल्ब को पानी से बचाने का हैक…
वीडियो की शुरुआत में दीवार पर लगे बल्ब पर ऊपर से पानी पड़ता हुआ दिखाया जाता है। ऐसा होने से करेंट आने का खतरा बढ़ सकता है और बल्ब भी खराब होने की चांसेज रहती है। साथ ही, पानी पड़ने से वायरिंग पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में बंदे ने ब्लब को पानी से बचाने के लिए एक प्लास्टिक का डिब्बा लिया और बल्ब के होल्डर को डिब्बे के ढक्कन में फिट कर दिया।
फिर उस होल्डर को ढक्कन के साथ ही दीवार में नट-बोल्ट से टाइट किया और डिब्बे के अंदर उस बल्ब को बंद कर दिया। यह बल्ब LED लाइट्स थी, जो 100W वाले बल्ब से काफी कम गरम होती है, ऐसे में डिब्बे पर खास असर पड़ने की संभावनाएं नहीं है। लेकिन इस जुगाड़ का अपने रिस्क पर ही उपयोग करें, हम इसे उपयोग करने की सलाह नहीं देते।
92 लाख व्यूज
वाह यार क्या जुगाड़ है!
बल्ब को पानी से बचाने के इस हैक के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक बंदे ने लिखा- वाह यार क्या जुगाड़ है! दूसरे यूजर ने कहा कि यह टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा कि वॉटर प्रूफ बल्ब। चौथे यूजर ने कहा कि भाई ने तो अद्भुत दिमाग लगाया है।
You may also like
बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स और प्रोसेस्ड फूड की एंट्री परभारत ने लगाया बैन
New Conditions By IMF On Pakistan: पाकिस्तान के लिए आतंकी संगठनों की मदद करना होगा मुश्किल!, आईएमएफ ने 11 नई और कड़ी शर्तें लगाईं
करोड़पति बनाने वाले शेयर ने किया बर्बाद, कभी 2200 रुपये थी कीमत, अब आधी से भी बहुत कम रह गई
नैंसी तो निकलीं बड़ी जुगाड़ु, लगाया भारतीयों वाला दिमाग, 1 महीने में बनाई क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहन पहुंचीं कान्स
तुर्की और अजरबैजान को सबक सिखाएंगे ग्वालियर के कारोबारी, पाकिस्तान से दोस्ती पर लिया बड़ा फैसला